Bulls Invade Cricket Ground: लोकल टेनिस बॉल क्रिकेट मैच के दौरान एक हास्यास्पद घटना देखने को मिला, एक सांड ने मैदान पर आक्रमण कर दिया. क्रिकेट मैच खेल रहे खिलाड़ियों पर हमला कर दिया. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. मैदान पर घुसे सांड ने खिलाड़ियों पर लगभग हमला कर दिया लेकिन समय रहते खिलाड़ी खुद को बचाने के लिए भागते नजर आए. वीडियो में न तो खिलाड़ियों को और न ही सांड को कोई नुकसान पहुंचा है.
वीडियो देखें:
When the bulls want to play cricket 🐂🏏 pic.twitter.com/SkrM9lbpzU
— Sameer Allana (@HitmanCricket) February 19, 2024











QuickLY