अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने सोमवार यानि आज मोटेरा स्टेडियम (Motera Stadium) में लोगों को संबोधित करते हुए भारतीय टीम के पूर्व महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) और मौजूदा समय में भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) की तारीफ की. इसके अलावा उन्होंने देश के कई अन्य लोगों की भी जमकर तारीफ की. बता दें कि ट्रंप अपनी पत्नी मेलानिया ट्रंप, बेटी इवांका और दामाद जेरेड कुशनेर के साथ दो दिन के भारतीय दौरे पर हैं. ट्रंप के इस दौरे को 'नमस्ते ट्रंप' नाम दिया गया है.
डोनाल्ड ट्रंप ने अपने भाषण के दौरान 'नमस्ते ट्रंप' में कहा कि वह भारत में हुए उनके यादगार आतिथ्य सत्कार को हमेशा याद रखेंगे. उन्होंने आगे कहा कि अमेरिका भारत का सम्मान करता है और भारत से प्यार करता है.
इससे पहले आज डोनाल्ड ट्रंप का भारतीय पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने स्वागत किया और 'नमस्ते ट्रंप' कार्यक्रम के संबंध में कहा कि यह इतिहास लिखा जा रहा है. राष्ट्रपति ट्रंप ने अपनी भारत यात्रा के दौरान साबरमती आश्रम के विजिटर बुक के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इस 'शानदार यात्रा' के लिए धन्यवाद भी दिया.
गौरतलब है कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपनी पत्नी मेलानिया, बेटी इवांका और दामाद जेरेड कुशनेर के साथ अहमदाबाद पहुंचे, जहां हवाई अड्डे पर प्रधानमंत्री मोदी ने प्रोटोकॉल तोड़कर ट्रंप का स्वागत किया. बाद में सभी गणमान्य व्यक्ति साबरमती आश्रम पहुंचे, जहां अमेरिका की प्रथम महिला मेलानिया और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चरखा चलाया.