Dhoni Shifting to New Zealand: क्रिकेट की दुनिया में इन दिनों खबर है कि पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी अपनी पत्नी साक्षी और बेटी जिवा के साथ न्यूजीलैंड में बसने की तैयारी कर रहे हैं. यह बात फिल्म अभिनेता और सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाले कमाल राशिद खान (KRK) ने कही है. KRK का दावा है कि धोनी अपने परिवार की प्राइवेसी और बेटी की पढ़ाई को ध्यान में रखते हुए न्यूजीलैंड शिफ्ट होने वाले हैं.
हालांकि यह महज एक दावा है.धोनी ने कभी स्पष्ट रूप से इस संबंध में कुछ नहीं कहा, लेकिन उनके पूर्व इंटरव्यू में न्यूज़ीलैंड को सुरक्षित देश बताने की बात जरूर सामने आई है . धोनी के IPL करियर में धीरे-धीरे शांति मोड़ दिख रहा है, जिसके साथ उनके परिवार की भविष्य योजना भी बदलाव की राह पर जा रही है.
KRK का दावा:
Dhoni is shifting to New Zealand. Virat is shifting to London. Vivek Oberoi has shifted to Dubai. India Main Dhakke Khaane Ke Liye Hain Bhakts.🤪
— KRK (@kamaalrkhan) June 15, 2025
एक यूट्यूब विडियो जहा एमएस धोनी ने कहा की वोह न्यूजीलैंड में रहना पसंद करेंगे
https://youtu.be/42PCbyDPLI4?si=faEofkY-Z4zWVvnM
कमाल राशिद खान, जो भारतीय सेलिब्रिटीज़ के बारे में अजीबो-गरीब दावों के लिए जाने जाते हैं, ने एक बार फिर पूर्व क्रिकेट कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को लेकर बड़ी बात कही है. KRK ने अपने X (पूर्व ट्विटर) पोस्ट में दावा किया है कि धोनी न्यूजीलैंड शिफ्ट हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि धोनी भी अब उन मशहूर हस्तियों के रास्ते पर चल पड़े हैं, जो भारत से बाहर बसने का फैसला कर चुके हैं. KRK के मुताबिक, स्टार बल्लेबाज़ विराट कोहली जल्द ही इंग्लैंड जा सकते हैं, जबकि बॉलीवुड अभिनेता विवेक ओबेरॉय पहले ही दुबई में शिफ्ट हो चुके हैं.













QuickLY