Delhi Capitals vs Mumbai Indians, TATA IPL 2025 29th Match Pitch Update: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (Indian Premier League 2025) का 29वां मुकाबला आज यानी 13 अप्रैल को दिल्ली कैपिटल्स (DC) बनाम मुंबई इंडियंस (MI) के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला दिल्ली (Delhi) के अरुण जेटली स्टेडियम (Arun Jaitley Stadium) में भारतीय समयानुसार शाम साढ़े सात बजे से खेला जाएगा. हर सीजन की तरह इस बार भी टाटा आईपीएल 2025 (TATA IPL 2025 ) में कुल 74 मुकाबले खेले जाएंगे. इस सीजन में दिल्ली की अगुवाई अक्षर पटेल (Axar Patel) कर रहे हैं. जबकि, मुंबई की कमान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के कंधों पर हैं. इस सीजन में दिल्ली कैपिटल्स का प्रदर्शन धमाकेदार रहा है. दिल्ली कैपिटल्स ने अभी तक इस सीजन में एक भी मुकाबला नहीं जीता हैं. दोनों टीमों के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिल सकता हैं. DC vs MI T20 Stats In TATA IPL: आईपीएल इतिहास में एक दूसरे के खिलाफ कुछ ऐसा रहा हैं दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस का प्रदर्शन, यहां देखें दोनों टीमों के आकंड़ें
दिल्ली कैपिटल्स की मौजूदा टीम के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल ने मुंबई इंडियंस 18 मैचों में 79.17 की औसत और 137.52 की स्ट्राइक रेट से 950 रन बनाए हैं. इस दौरान केएल राहुल ने तीन शतक और छह अर्धशतक जड़े हैं. दूसरी तरफ, मुंबई इंडियंस के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 18 पारियों में 25.20 की औसत और 137.45 की स्ट्राइक रेट से 378 रन बनाए हैं. सूर्यकुमार यादव के बल्ले से तीन अर्धशतक निकले हैं. सूर्यकुमार यादव का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 53 रन है.
इस सीजन में मुंबई इंडियंस की टीम ने अब तक पांच मुकाबले खेले हैं. इस दौरान टीम को महज एक मैच में जीत मिली हैं. इसी तरह दिल्ली कैपिटल्स ने चार मैच खेले हैं और उसे सभी मुकाबलों में जीत मिली है. मुंबई इंडियंस जीत की पटरी पर लौटना चाहेगी. दोनों टीमों के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिल सकता हैं.
हेड टू हेड रेकॉर्ड (DC vs MI Head To Head Record In IPL)
आईपीएल इतिहास में दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच अबतक कुल 35 मुकाबले खेले गए हैं. इस दौरान मुंबई इंडियंस का पड़ला भारी रहा हैं. मुंबई इंडियंस की टीम ने 19 मुकाबले अपने नाम किए हैं. जबकि, दिल्ली कैपिटल्स को 16 मैच में जीत नसीब हुई हैं. इस सीजन दोनों टीम की यह पहली भिड़ंत है. आईपीएल के पिछले सीजन में दोनों टीमों के बीच दो मुकाबले खेले गए थे. इस दौरान दोनों टीमों ने एक-एक मैच जीता था.
पिच रिपोर्ट (DC vs MI Pitch Report)
टाटा आईपीएल 2025 का 29वां मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच दिल्ली में खेला जाएगा. अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम बल्लेबाजों के लिए स्वर्ग मानी जाती है. इस मैदान पर तेज आउटफील्ड और छोटी बॉउंड्री होने की वजह से बल्लेबाजों को तेजी से रन बनाने में मदद मिलती हैं. इस पिच पर तेज गेंदबाजों के लिए ज्यादा कुछ नहीं है. ऐसे में गेंदबाज विकेट निकालने के लिए एक्स्ट्रा एफर्ट लगाते हैं. इस मैदान पर स्पिनरों को पिच से मदद मिलती है और उनका रिकॉर्ड भी अच्छा है. इस स्टेडियम की पिच काली मिट्टी से बनी है, जो काफी कठोर और सपाट है. टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करना पसंद करेगी.
मौसम का हाल (DC vs MI Weather Report)
टाटा आईपीएल 2025 का 29वां मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच दिल्ली में खेला जाएगा. इस मुकाबले के दिल्ली में अच्छी गर्मी होगी. दिन का अधिकतम तापमान 35 डिग्री तक जा सकता है, जबकि न्यूनतम तापमान 21 डिग्री तक रहने की उम्मीद है. मैच के दौरान बारिश की कोई उम्मीद नहीं है.
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन पर नजर
दिल्ली कैपिटल्स: जेक फ्रेजर मैकगर्क, केएल राहुल (विकेटकीपर), अभिषेक पोरेल, ट्रिस्टन स्टब्स, समीर रिजवी, अक्षर पटेल (कप्तान), आशुतोष शर्मा, विप्रज निगम, मिचेल स्टार्क, कुलदीप यादव और मोहित शर्मा.
मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा, रयान रिकेल्टन (विकेटकीपर), विल जैक्स, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), नमन धीर, मिचेल सेंटनर, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट और अश्विनी कुमार.
नोट: दिल्ली कैपिटल्स बनाम मुंबई इंडियंस के मैच का स्कोरकार्ड हमारे वेबसाइट पर भी देख सकते हैं.












QuickLY