IPL 2024: 7 मई को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच में दिल्ली की टीम की धीमी ओवर गति के लिए दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत पर एक मैच के लिए सस्पेंशन क साथ 30 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है. अंतिम ओवर की शुरुआत में डीसी समय से 10 मिनट पीछे थी. जिसके वजह से निलंबन और भारी जुर्माना इसलिए लगाया गया क्योंकि इस सीज़न में डीसी का यह तीसरा ऐसा अपराध था. डीसी के बाकी खिलाड़ियों पर 12 लाख रुपये या उनकी मैच फीस का 50% जुर्माना लगाया गया है. जिसमें इम्पैक्ट सब्स्टीट्यूट भी शामिल है. यह भी पढ़ें: LSG के खिलाफ IPL 2024 मैच में ऋषभ पंत ने रचा इतिहास, दिल्ली कैपिटल्स के लिए ये कारनामा करने वाले बने पहले बल्लेबाज
डीसी ने मैच रेफरी के इस फैसले को चुनौती देते हुए एक अपील दायर की जिसे समीक्षा के लिए बीसीसीआई लोकपाल के पास भेजा गया. लोकपाल ने एक वर्चुअल सुनवाई की और कहा कि मैच रेफरी का निर्णय अंतिम और बाध्यकारी है. ऋषभ पंत बैंगलोर में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ 12 मई(रविवार) की शाम को होने वाले महत्वपूर्ण मैच में नहीं खेल पाएंगे, जबकि डीसी अभी भी प्लेऑफ में जगह बनाने की दौड़ में जीवित है.
सात मई सलामी बल्लेबाजों अभिषेक पोरेल और जेक फ्रेजर-मैकगर्क के अर्धशतक के बाद गेंदबाजों के उम्दा प्रदर्शन से दिल्ली कैपिटल्स ने इंडियन प्रीमियर लीग में मंगलवार को यहां राजस्थान रॉयल्स को 20 रन से हराकर प्ले ऑफ में जगह बनाने की अपनी उम्मीदों को जीवंत रखा. दिल्ली के 222 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए सैमसन (46 गेंद में 86 रन, आठ चौके, छह छक्के) के बड़े अर्धशतक के बावजूद रॉयल्स की टीम आठ विकेट पर 201 रन ही बना सकी. रियान पराग (27) और शुभम दुबे (25) अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में बदलने में नाकाम रहे. दिल्ली की तरफ से कुलदीप यादव ने 25, मुकेश कुमार ने 30 जबकि खलील अहमद ने 47 रन देकर दो-दो विकेट चटकाए.