Video: T-20 मैच में एक साथ बल्लेबाजी करने वाली पहली विवाहित जोड़ी बनी डेन वान और मारिजेन

दक्षिण अफ्रीका महिला क्रिकेट टीम की कप्तान डेन वान निकर्क अपने टीम की हरफनमौला मारिजेन कैप के साथ शादी के बंधन में बंधने के बाद पहली बार आईसीसी T-20 टूर्नामेंट में एक साथ बल्लेबाजी की. ऐसा करने वाली यह पहली और एकमात्र विवाहित जोड़ी बन गई है.

डेन वान निकर्क और मारिजेन कैप (File Photo)

दक्षिण अफ्रीका महिला क्रिकेट टीम की कप्तान डेन वान निकर्क अपने टीम की हरफनमौला मारिजेन कैप के साथ शादी के बंधन में बंधने के बाद पहली बार आईसीसी T-20 टूर्नामेंट में एक साथ बल्लेबाजी की. ऐसा करने वाली यह पहली और एकमात्र विवाहित जोड़ी बन गई है.

इस समलैंगिक जोड़ी ने इसी साल जुलाई में एक निजी समारोह में शादी की. मारिजाने कैप ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी शादी की तस्वीरें साझा की थी. उनकी शादी में दक्षिण अफ्रीका महिला क्रिकेट टीम के कई सदस्य शामिल हुए. मारिजाने कैप और डेन वेन निकर्क ने साउथ अफ्रीका के लिए साथ मिलकर 80 से ज्यादा वनडे और 55 से ज्यादा टी20 मैच साथ खेले हैं.

बता दें कि दोनों खिलाड़ी साल 2009 से एक साथ अन्तराष्ट्रीय क्रिकेट खेल रहे हैं. क्रिकेट खेलने के दौरान साथ सफ़र करते हुए दोनों करीब आए और फिर शादी करने का फैसला किया. ज्ञात हो कि डेन वान और कैप आपस में शादी करने वाली दूसरी महिला जोड़ी बनी हैं. इन दोनों से पहले न्‍यूजीलैंड महिला टीम की ऐमी सेटर्थवेट और लिया ताहुहु की शादी ने मीडिया की सुर्खियां बटोरी थीं.

वान निकर्क ने 8 मार्च को वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना पहला मैच खेला था, जबकि मारिजेन कैप को 10 मार्च को ऑस्ट्रेलिया के सामने पहला अंतराष्ट्रीय मैच खेलने का मौका मिला था.

Share Now

\