CSK vs SRH 23rd IPL Match 2021: दिल्ली में डेविड वॉर्नर ने जीता टॉस, हैदराबाद करेगी पहले बल्लेबाजी, देखें प्लेइंग इलेवन
डेविड वॉर्नर (Photo Credits: Twitter)

CSK vs SRH 23rd IPL Match 2021: चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) और सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के बीच दिल्ली (Delhi) स्थित अरुण जेटली स्टेडियम (Arun Jaitley Stadium) में खेले जा रहे इंडियन प्रीमियर लीग के 23वें मुकाबले में हैदराबाद के कप्तान डेविड वॉर्नर (David Warner) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है. मैच का लाइव प्रसारण आधे घंटे बाद यानी शाम 7.30 बजे से किया जाएगा. इस रोमांचक मुकाबले में हैदराबाद की अगुवाई जहां डेविड वॉर्नर कर रहे हैं, वहीं चेन्नई की कमान पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) के हाथों में है.

बात करें आईपीएल 2021 में दोनों टीमों के प्रदर्शन के बारे में तो चेन्नई की टीम अपने पांच मुकाबलों के बाद एक हार एवं चार जीत के साथ आठ (+1.612) अंक लेकर अंकतालिका में दूसरे स्थान पर स्थित है. वहीं हैदराबाद की टीम अपने पांच मुकाबलों के बाद चार हार एवं महज एक जीत के बाद दो अंक (-0.180) लेकर अंकतालिका में सबसे निचले पायदान पर काबिज है.

यह भी पढ़ें- IPL 2021: ऑस्ट्रेलिया पहुंचने के बाद Adam Zampa का विवादित बयान, कहा- आईपीएल के लिए बनाया गया बायो बबल सबसे असुरक्षित

आज के मुकाबले के लिए दोनों टीमें इस प्रकार हैं:

चेन्नई सुपर किंग्स: रुतुराज गायकवाड़, फाफ डू प्लेसिस, मोइन अली, सुरेश रैना, अंबाती रायडू, रवींद्र जडेजा, महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), सैम कुर्रन, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर और लुंगी नगिदी.

सनराइजर्स हैदराबाद: डेविड वॉर्नर (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), केन विलियमसन, मनीष पांडे, केदार जाधव, राशिद खान, विजय शंकर, जे सुचित, सिद्धार्थ कौल, खलील अहमद और संदीप शर्मा.