आईपीएल 2023 का 17वां मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच आज खेला जाएगा. यह मुकाबला चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा. दोनों टीमों ने अब तक 3 मुकाबले खेलें है जिसमें 2 में जीत और 1 में हार मिली. वहीं इस मैच में चेन्नई की टीम से कई स्टार खिलाड़ी हमें नहीं खेलते हुए दिखाई देंगे और राजस्थान में भी कई बदलाव के आसार है. तो आईए जानते है इस मुकाबले में क्या होगी दोनों टीमों की प्लेयिंग 11, पिच रिपोर्ट, टॉप प्लेयर्स, हेड टू हेड और इम्पैक्ट प्लेयर्स के बारे में भी जानेंगे.
चेन्नई ने अपने पिछले दोनों मुकाबले जीते है
चेन्नई सुपर किंग्स को आईपीएल के ओपनिंग मैच में गुजरात टाइटंस के खिलाफ हार झेलनी पड़ी थी. लेकिन इसके बाद महेंद्र सिंह धोनी के नेतृत्व वाली चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने घर में लखनऊ को हराया और मुंबई को उसके गढ़ में हराया. टीम के टॉप प्लेयर्स ऋतुराज गायकवाड़, अजिंक्य रहाणे, मोईन अली, रविंद्र जड़ेजा और महेंद्र सिंह धोनी है. हाला की अंबाती रायुडु, डेवोन कॉनवे ने अहेम पारियां खेली है.
राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ टीम के 4 विदेशी मोईन अली, मिचेल सैंटनर, ड्वेन प्रीटोरियस और डेवोन कॉन्वे हो सकते हैं. इनके अलावा दीपक चाहर और बेन स्टोक्स कुछ मैचों के लिए टीम का हिस्सा नहीं होंगे. पिछले मुकाबले में मगाला को खिलाया था चेन्नई ने इस मैच में उनके जगह पर मोईन अली की प्लेयिंग 11 में वापिस हो सकती है.
राजस्थान रॉयल्स का ऊपरी क्रम मजबूत है
राजस्थान रॉयल्स ने अपने ओपनिंग मैच में सनराइजर्स हैदराबाद को हराया लेकिन अगले ही मैच में पंजाब किंग्स के हाथों 5 रन से हार झेलनी पड़ी. हाला की राजस्थान ने शानदार वापसी करते हुए अपने तीसरे मैच दिल्ली कैपिटल्स को 57 रनों से हराया. टीम के टॉप ऑर्डर में जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन और शिमरोन हेटमायर शानदार प्रर्दशन कर रहे हैं.
चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ टीम के 4 विदेशी खिलाड़ी बटलर, हेटमायर, बोल्ट और जेसन होल्डर हो सकते हैं. इनके अलावा सैमसन, जायसवाल और रविचंद्रन अश्विन भी टीम को बल्लेबाजी क्रम में मजबूती दे रहे हैं.
दोनों टीम के बीच हेड टू हेड में CSK आगे है
दोनों टीमें 2008 के IPL फाइनल में आमने-सामने हुई थीं. लेकिन तब राजस्थान को जीत मिली थी, वैसे ओवरऑल देखें तो चेन्नई का पलड़ा भारी नजर आ रहा है. अब तक 26 मुकाबले दोनों टीमों के बीच खेलें गए है. जिसमे CSK को 15 और RR को 11 में जीत मिली है.
पीच रिपोर्ट
चेपॉक स्टेडियम की पिच स्पिनर्स के लिए हमेशा से मददगार मानी जाती है. लेकिन लखनऊ के खिलाफ मैच में यहां CSK ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 217 रन बनाकर 12 रन से मैच जीता था. हाला की इस मुकाबले में भी चेन्नई की तरफ से मोईन अली को 4 विकेट और मिचेल सेंटर को 1 विकेट मिली थे. ऐसे में राजस्थान के खिलाफ भी हाई स्कोरिंग पिच देखने को मिल सकती है. स्पिनर्स के लिए पिच से मदद मिलने के आसरा है.
संभावित प्लेइंग 11
चेन्नई सुपर किंग्स: महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), डेवोन कॉन्वे, ऋतुराज गायकवाड, अजिंक्य रहाणे, मोईन अली, अंबाती रायुडु, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, ड्वेन प्रीटोरियस, मिचेल सैंटनर और राजवर्धन हंगरगेकर.
इम्पैक्ट प्लेयर: तुषार देशपांडे, सिमरजीत सिंह, प्रशांत सोलंकी, और आकाश सिंह.
राजस्थान रॉयल्स: संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, ध्रुव जुरेल, रियान पराग, शिमरोन हेटमायर, रविचंद्रन अश्विन, जेसन होल्डर, युजवेंद्र चहल, केएम आसिफ और ट्रेंट बोल्ट.
इम्पैक्ट प्लेयर: देवदत्त पड्डीकल, कुलदीप सेन, केसी करियप्पा, नवदीप सेनी और संदीप शर्मा.