नई दिल्ली: भारत के कई क्रिकेटरों और ओलंपिक खिलाड़ियों सहित दिल्ली जिला एवं क्रिकेट संघ (डीडीसीए) ने अरूण जेटली के निधन पर शोक व्यक्त किया. भाजपा के कद्दावर नेता एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री जेटली का शनिवार को एम्स में निधन हो गया। वह 66 वर्ष के थे. जेटली के काफी करीब रहे पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज और भाजपा सांसद गौतम गंभीर ने ट्वीट किया, ‘‘पिता आपको बोलना सिखाते हैं लेकिन पिता तुल्य व्यक्ति आपको बातचीत करना सिखाता है. पिता आपको बोलना सिखाता है लेकिन पिता तुल्य व्यक्ति आपको आगे बढ़ना सिखाता है। पिता आपको नाम देता है लेकिन पिता तुल्य व्यक्ति आपको पहचान देता है। मेरे पिता तुल्य अरूण जेटली जी के निधन से मेरा एक हिस्सा उनके साथ चला गया.’’
कोहली ने ट्वीट किया, ‘‘अरूण जेटली के निधन की खबर सुनकर हैरानी और दुख हुआ. वह बेहतरीन व्यक्ति थे और हमेशा दूसरों की मदद को तत्पर रहते थे। 2006 में जब मेरे पिता का निधन हुआ था तो वह समय निकालकर मेरे घर आये थे और अपनी संवेदनायें व्यक्त की थीं. उनकी आत्मा को शांति मिले। ’’वीरेंद्र सहवाग और आकाश चोपड़ा ने भी शोक व्यक्त करते हुए कई ट्वीट किये. सहवाग ने कहा, ‘‘अरूण जेटली जीत के निधन से काफी दुखी हूं. सार्वजनिक जीवन में काफी सेवा करने के अलावा उन्होंने दिल्ली के कई खिलाड़ियों के जीवन में बड़ी भूमिका निभायी और उन्हें भारत का प्रतिनिधित्व करने का मौका प्रदान कराया। ऐसा भी समय था जब दिल्ली के इतने खिलाड़ियों को उच्च स्तर पर खेलने का मौका नहीं मिलता था. ’’उन्होंने कहा, ‘‘डीडीसीए में उनके नेतृत्व में मेरे अलावा कई खिलाड़ियों को भारत का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिला। वह खिलाड़ियों की जरूरतों को समझते थे और उनकी समस्याओं का निदान करते थे। मेरे व्यक्तिगत रूप से उनके साथ काफी अच्छा रिश्ता था। मेरी संवेदनायें और प्रार्थना उनके परिवार और प्रियजनों के साथ। ओम शांति. ’’ यह भी पढ़े: अरुण जेटली को श्रद्धांजलि देने के लिए आज मैदान पर काली पट्टी बांधकर उतरेगी टीम इंडिया
Shocked & saddened to hear about the passing away of Shri Arun Jaitley ji. He was genuinely a good person, always willing to help others. He took out his precious time back in 2006 when my father passed away to come to my home & pay his condolences. May his soul rest in peace.
— Virat Kohli (@imVkohli) August 24, 2019
विरेंद्र सहवाग ने ट्वीट कर दी श्रद्धांजलि:
Pained at the passing away of #ArunJaitley ji. Apart from having served greatly in public life , he played a huge role in many players from Delhi getting an opportunity to represent India. There was a time when not many players from Delhi got a chance at the highest level ..cont
— Virender Sehwag (@virendersehwag) August 24, 2019
चोपड़ा ने कहा, ‘‘अरूण जेटली के निधन की खबर सुनकर काफी दुख हुआ। एक विद्वान..क्रिकेट प्रेमी। हमेशा मदद के लिये तैयार। वह अंडर-19 में अच्छा कर रहे खिलाड़ियों का नाम भी याद रखते थे। सर, आपकी काफी कमी खलेगी। भगवान आपकी आत्मा को शांति दे. ’’डीडीसीए ने ट्वीट किया, ‘‘डीडीसीए अपने पूर्व अध्यक्ष अरूण जेटली के निधन पर शोक व्यक्त करता है। डीडीसीए और इसके सदस्य उनके असमय निधन पर शोक व्यक्त करते हैं। हम भगवान से उनकी आत्मा की शांति की प्रार्थना करते हैं. ’’बीसीसीआई के कार्यकारी अध्यक्ष सीके खन्ना ने इसे व्यक्तिगत क्षति करार दिया। उन्होंने कहा, ‘‘हमारा जुड़ाव श्रीरम कालेज आफ कामर्स में कालेज के दिनों से रहा, जहां हम एक साथ काम करे थे। वह कालेज संघ में अध्यक्ष और मैं महासचिव था। मुझे डीडीसीए और बीसीसीआई के क्रिकेट प्रशासन में भी उनके साथ काम करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। क्रिकेट में उनके योगदान को हमेशा याद रखा जायेगा. ’’
Deeply saddened to hear that Mr. Arun Jaitley is no more. A scholar...a cricket lover. Always helpful. Would remember the names of the kids doing well at U-19 level too. World will be poorer in your absence, sir. #riparunjaitley
— Aakash Chopra (@cricketaakash) August 24, 2019
बंगाल क्रिकट संघ के संयुक्त सचिव अविषेक डालमिया ने कहा, ‘‘अरुण जेटली उन कुछ व्यक्तियों में से एक थे जिन्हें वास्तव में भारतीय क्रिकेट से प्यार था। वह ऐसे व्यक्ति थे जो मुश्किलों में बीसीसीआई की मदद के लिए हमेशा आगे रहते थे. ’’उनके पिता दिवंगत जगमोहन डालमिया जब बीसीसीआई के अध्यक्ष थे, तब जेटली ने उनके साथ काम किया था। जूनियर डालमिया ने कहा, ‘‘नामी वकील होने की वजह से वह विपरीत परिस्थितियों में बोर्ड का मार्गदर्शन करते थे। बल्कि अगर वह सहमत हो जाते तो वह कई मौकों पर बीसीसीआई अध्यक्ष पद के लिए स्पष्ट और सर्वसम्मत पसंद थे. ’’अन्य खेलों के खिलाड़ियों ने भी अपनी संवेदनायें व्यक्त कीं जिसमें छह बार की विश्व चैम्पियन महिला मुक्केबाज एम सी मेरीकाम और दो ओलंपिक पदक जीतने वाले पहलवान सुशील कुमार भी शामिल रहे मेरीकाम भी सांसद हैं, उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘मैं आपके (अरूण जेटली) बारे में सोच रही हूं। उनके परिवार के लिये मेरी हार्दिक संवेदनायें. उनकी आत्मा को शांति मिले. ’’
सुशील ने कहा, ‘‘पूर्व केंद्रीय मंत्री के निधन की खबर सुनकर काफी दुखी हूं। उनके परिवार और परिजनों के प्रति संवेदनायें। ’’पहलवान बजरंग पूनिया, मुक्केबाज विजेंदर सिंह और फुटबालर बाईचुंग भूटिया ने भी उनके निधन पर दुख व्यक्त किया।हाकी इंडिया के अध्यक्ष मोहम्मद मुश्ताक अहमद ने महासंघ की तरफ से जेटली के निधन पर शोक व्यक्त किया। तमिलनाडु क्रिकेट संघ ने भी अपनी संवेदनायें जतायीं।पेशे से वकील जेटली की भाजपा सरकार के पहले कार्यकाल में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मंत्रिमंडल में उनकी अहम भूमिका रही। उन्होंने वित्त और रक्षा मंत्रालय का कार्यभार संभाला और कई बार सरकार के लिए संकट मोचक भी साबित हुए .बीमारी के कारण जेटली ने 2019 लोकसभा चुनाव नहीं लड़ने का फैसला किया था। इस साल मई में भी उन्हें इलाज के लिए एम्स में भर्ती कराया गया था.
खेल मंत्री कीरेन रीजीजू ने ट्वीट किया, ‘‘अरूण जेटली के निधन की खबर सुनकर काफी दुख हुआ। यह मेरे लिये व्यक्तिगत क्षति है। वह बेहतरीन वकील और शानदार सांसद थे. उन्हें हमेशा याद रखा जायेगा.उनके परिवार और समर्थकों को मेरी संवेदनायें. ’’जब जेटली डीडीसीए के अध्यक्ष थे, तब दिल्ली और आसपास के क्षेत्र से कई प्रतिभाशाली खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चमके। गंभीर के अलावा वीरेंद्र सहवाग, विराट कोहली, शिखर धवन और इशांत शर्मा ऐसे कुछ खिलाड़ी हैं जिन्होंने उनके कार्यकाल के दौरान अंतरराष्ट्रीय स्तर पर शानदार प्रदर्शन किया. जेटली क्रिकेट प्रशंसक थे और बीसीसीआई के अधिकारी भारतीय क्रिकेट के संबंध में कोई भी नीतिगत फैसला लेने से पहले उनकी सलाह लेते थे।