कोरोना वायरस के चलते आईपीएल हो सकता है रद्द, महाराष्ट्र सरकार के मंत्री राजेश टोपे ने कहा- कल लिया जाएगा फैसला
कोरोना वायरस के चलते आईपीएल हो सकता है रद्द (Photo Credits: Twitter)

मुंबई. कोरोना वायरस (Coronavirus) ने पूरी दुनिया सहित भारत में कहर मचाया हुआ है. इस वायरस से संक्रमित मामले लगातार बढ़ते जा रहे है. कोरोना वायरस से कैसे निपटा जाए इसे लेकर केंद्र की मोदी सरकार (Modi Government) पूरी तरह अलर्ट है. वही राज्य ने भी अपनी कमर कस की है. इसी बीच खबर है कि कोरोना वायरस के चलते इस साल होने वाले आईपीएल पर संकट के बादल मंडरा रहे है. इंडियन प्रीमियर लीग के 13वां सीजन (Indian Premier League 2020) कोरोना वायरस के चलते रद्द हो सकता है. महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे (Maharashtra Health Minster Rajesh Tope) ने मीडिया से बातचीत में कहा कि आईपीएल को रद्द करने के पक्ष में सभी मंत्री हैं.

उन्होंने आगे कहा कि आईपीएल को रद्द किया जाए या नहीं इसे लेकर अंतिम फैसला कल होगा. गौर हो कि आईपीएल के इस सीजन की शुरुआत मुंबई में 29 मार्च को मुंबई इंडियन्स और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच खेले जाने वाले मैच से होने जा रही है.. यह भी पढ़े-मुंबई में कोरोना वायरस से संक्रमित दो मामले आए सामने, महाराष्ट्र में कोविड-19 से पीड़ित मरीजों की संख्या 7 पहुंची

ANI का ट्वीट-

बता दें कि महाराष्ट्र राज्य के पब्लिक हेल्थ डिपार्टमेंट के अनुसार राज्य में अब तक 7 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. इससे पहले स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कहा था कि कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए इस बात की चर्चा चल रही है कि क्या इंडियन प्रीमियर लीग को स्थगित कर दिया जाना चाहिए.