मुंबई. कोरोना वायरस (Coronavirus) ने भारत में कहर मचा रखा है. इस वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या लगातार देश में बढ़ती जा रही है. इससे बचने के लिए केंद्र सहित राज्य सरकारें हर संभव मदद कर रही है. कोविड-19 को लेकर जनहित में कई सूचनाएं भी जारी की गई हैं. इसी बीच खबर है कि महाराष्ट्र में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 7 पहुंच गई है. मुंबई (Mumbai) के एक अस्पताल में भर्ती दो और मरीजों को कोरोना वायरस होने की पुष्टि हुई है.
बता दें कि दंपति सहित 5 अन्य मरीज महाराष्ट्र के पुणे से हैं. राज्य के पब्लिक हेल्थ डिपार्टमेंट के अनुसार महाराष्ट्र में अबतक 7 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. इससे पहले महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने आज कहा कि राज्य कोरोना वायरस के संकट से निपटने के लिए तैयार है. इसके साथ ही उन्होंने नागरिकों से आग्रह करते कहा कि डरने की कोई जरूरत नहीं है. यह भी पढ़े-कोरोना वायरस के मरीजों की स्थिति महाराष्ट्र में स्थिर: उद्धव ठाकरे
ANI का ट्वीट-
Public Health Department of Maharashtra: 2 more patients admitted at a Mumbai Hospital have tested positive for #Coronavirus. There are 7 positive cases in the state now.
— ANI (@ANI) March 11, 2020
सीएम ने कोरोना वायरस को नियंत्रित करने के लिए उठाए जा रहे कदमों पर चर्चा करने के लिए आज एक समीक्षा बैठक भी की. वही महाराष्ट्र पर्यटन विभाग ने टूर ऑपरेटरों को निर्देश दिया है कि देश में बाहर से आने वाले विदेशी नागरिकों की जांच करने और स्वास्थ्य अधिकारियों से संपर्क करने के लिए कहा है अगर वे बुखार, खांसी या अन्य लक्षणों से पीड़ित हैं.