
Delhi Capitals (WPL) vs Mumbai Indians (WPL) Live Telecast: दिल्ली कैपिटल्स (WPL) बनाम मुंबई इंडियंस (WPL) का 13वां मुकाबला 28 फरवरी(शुक्रवार) को बेंगलुरु(Bengaluru) के एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम(M.Chinnaswamy Stadium) में खेला जाएगा. पिछले तीन लगातार जीत के बाद, WPL 2023 की चैंपियन मुंबई इंडियंस अब महिला प्रीमियर लीग के पिछले दो सीजन की उपविजेता दिल्ली कैपिटल्स से भिड़ने के लिए तैयार है. मुंबई इंडियंस महिलाओं (MI-W) के लिए यह सीजन का पांचवां मैच होगा, जबकि दिल्ली कैपिटल्स महिलाओं (DC-W) के लिए यह छठा मुकाबला रहेगा. फिलहाल दोनों टीमों के छह-छह अंक हैं, ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि कौन आगे निकलता है. यह भी पढ़ें: महिला प्रीमियर लीग में दिल्ली कैपिटल्स बनाम मुंबई इंडियंस में ये खिलाड़ी मचाएंगे तांडव, इन दिग्गजों के साथ बनाएं अपनी ड्रीम11 विनिंग फैंटेसी टीम
दिल्ली कैपिटल्स ने अब तक पांच में से तीन मैच जीते हैं और दो हारे हैं. टीम निरंतरता बनाए रखने में नाकाम रही है और अभी तक लगातार दो जीत भी दर्ज नहीं कर सकी है. मेग लैनिंग की अगुवाई वाली इस टीम का नेट रन रेट (NRR) भी निगेटिव है, ऐसे में उन्हें सिर्फ जीत ही नहीं बल्कि बड़ी जीत दर्ज करने पर ध्यान देना होगा. वहीं, मुंबई इंडियंस WPL 2025 में अब तक लगातार तीन जीत दर्ज करने वाली एकमात्र टीम है. हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में यह टीम लगातार चौथी जीत हासिल करने के इरादे से उतरेगी। साथ ही, मुंबई इंडियंस का नेट रन रेट भी इस समय सबसे बेहतर है. यह भी पढ़ें: महिला प्रीमियर लीग में दिल्ली कैपिटल्स बनाम मुंबई इंडियंस होगा कड़क मुकाबला, मैच से पहले जानें हेड टू हेड रिकॉर्ड्स, मिनी बैटल और स्ट्रीमिंग समेत सारे डिटेल्स