DC W vs MI W WPL 2025 Preview: महिला प्रीमियर लीग में दिल्ली कैपिटल्स बनाम मुंबई इंडियंस होगा कड़क मुकाबला, मैच से पहले जानें हेड टू हेड रिकॉर्ड्स, मिनी बैटल और स्ट्रीमिंग समेत सारे डिटेल्स
दिल्ली कैपिटल्स महिला बनाम मुंबई इंडियंस महिला (Credits: LatestLY)

Delhi Capitals (WPL) vs Mumbai Indians (WPL): दिल्ली कैपिटल्स (WPL) बनाम मुंबई इंडियंस (WPL) का 13वां मुकाबला 28 फरवरी(शुक्रवार) को बेंगलुरु(Bengaluru) के एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम(M.Chinnaswamy Stadium) में खेला जाएगा. पिछले तीन लगातार जीत के बाद, WPL 2023 की चैंपियन मुंबई इंडियंस अब महिला प्रीमियर लीग के पिछले दो सीजन की उपविजेता दिल्ली कैपिटल्स से भिड़ने के लिए तैयार है. मुंबई इंडियंस महिलाओं (MI-W) के लिए यह सीजन का पांचवां मैच होगा, जबकि दिल्ली कैपिटल्स महिलाओं (DC-W) के लिए यह छठा मुकाबला रहेगा. फिलहाल दोनों टीमों के छह-छह अंक हैं, ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि कौन आगे निकलता है. यह भी पढ़ें: विमेंस प्रीमियर लीग में नैट स्किवर-ब्रंट का ऑरेंज कैप, तो रेणुका सिंह ठाकुर का पर्पल पर कब्ज़ा, देखें टॉप-5 बल्लेबाजों और गेंदबाजों की लिस्ट

दिल्ली कैपिटल्स ने अब तक पांच में से तीन मैच जीते हैं और दो हारे हैं. टीम निरंतरता बनाए रखने में नाकाम रही है और अभी तक लगातार दो जीत भी दर्ज नहीं कर सकी है. मेग लैनिंग की अगुवाई वाली इस टीम का नेट रन रेट (NRR) भी निगेटिव है, ऐसे में उन्हें सिर्फ जीत ही नहीं बल्कि बड़ी जीत दर्ज करने पर ध्यान देना होगा. वहीं, मुंबई इंडियंस WPL 2025 में अब तक लगातार तीन जीत दर्ज करने वाली एकमात्र टीम है. हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में यह टीम लगातार चौथी जीत हासिल करने के इरादे से उतरेगी। साथ ही, मुंबई इंडियंस का नेट रन रेट भी इस समय सबसे बेहतर है.

डब्ल्यूपीएल में डीसी डब्ल्यू बनाम एमआई डब्ल्यू का हेड टू हेड रिकॉर्ड(DC W vs MI W Head-To-Head Record In WPL): दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस अब तक महिला प्रीमियर लीग (WPL) में छह बार आमने-सामने आ चुके हैं. दोनों टीमों ने तीन-तीन मुकाबले जीतकर बराबरी कर रखी है.

डीसी डब्ल्यू बनाम एमआई डब्ल्यू डब्ल्यूपीएल 2025 मैच के लिए प्रमुख खिलाड़ी(DC-W vs GG-WDC W vs MI W Key Players To Watch Out): तितास साधु, हेले मैथ्यूज, शिखा पांडे, नैट सिवर-ब्रंट, मेग लैनिंग, हरमनप्रीत कौर ये कुछ ऐसे खिलाड़ी है जो मैच का रुख बदलना जानते है और कभी मैच के परिणाम को पलट सकते है. जिनपर सबकी निगाहें रहेगी.

वैसे खिलाड़ी जो मिनी बैटल में एक दुसरे को कर सकते है परेशान(DC W vs MI W Mini Battle): मुंबई के स्टार बल्लेबाज नैट सिवर-ब्रंट और दिल्ली के गेंदबाज तितास साधु के बीच की टक्कर रोमांचक हो सकती है. वहीं, मरिजाने कैप बनाम मरिजाने कैप के बीच की भिड़ंत भी इस मुकाबले के नतीजे पर असर डाल सकती है. दोनों टीमों के पास कई प्रभावशाली युवा खिलाड़ियों के साथ संतुलित लाइनअप है.
डीसी डब्ल्यू बनाम एमआई डब्ल्यू WPL 2025 का पहला मैच कब और कहां खेला जाएगा?
दिल्ली कैपिटल्स (WPL) बनाम मुंबई इंडियंस (WPL) का 13वां मुकाबला 28 फरवरी(शुक्रवार) को बेंगलुरु के एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम में भारतीय समयनुसार (IST) शाम 07:30 बजे से खेला जाएगा, जिसका टॉस 07:00 PM को होगा.

डीसी डब्ल्यू बनाम एमआई डब्ल्यू डब्ल्यूपीएल 2025 का लाइव प्रसारण और ऑनलाइन स्ट्रीमिंग कहां और कैसे देखें?
दिल्ली कैपिटल्स बनाम मुंबई इंडियंस महिला प्रीमियर लीग 2025 का आधिकारिक प्रसारण भागीदार भारत में Viacom18 है. लेकिन, अब जियो और स्टार स्पोर्ट्स इंडिया के विलय के बाद, प्रशंसक स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क टीवी चैनलों पर डीसी डब्ल्यू बनाम एमआई डब्ल्यू WPL 2025 का लाइव प्रसारण देखने के विकल्प पा सकते हैं. प्रशंसकों के पास JioHotstar ऐप पर ऑनलाइन देखने का विकल्प भी है, जो अपने ऐप और वेबसाइट पर दिल्ली कैपिटल्स बनाम मुंबई इंडियंस WPL 2025 की लाइव स्ट्रीमिंग प्रदान करेगा.
डीसी डब्ल्यू बनाम एमआई डब्ल्यू डब्ल्यूपीएल 2025 की संभावित प्लेइंग इलेवन
दिल्ली कैपिटल्स महिला क्रिकेट टीम: शैफाली वर्मा, मेग लैनिंग (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, मरिजाने कैप, एन्नाबेल सदरलैंड, जेस जोनासेन, सारा ब्रायस (विकेटकीपर), निकी प्रसाद, शिखा पांडे, मिन्नू मणि, तितास साधु
मुंबई इंडियंस महिला क्रिकेट टीम: हीली मैथ्यूज, यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), नैट सिवर-ब्रंट, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), अमेलिया केर, सजिवन सजाना, गुणालन कमलिनी, अमनजोत कौर, संस्कृती गुप्ता, शबनिम इस्माइल, पारुणिका सिसोदिया