Champions Trophy 2025: इन छह टीमों ने चैंपियंस ट्रॉफी में बनाई अपनी जगह, बचे हुए 2 स्थानों के लिए बना कुछ ऐसा समीकरण
आईसीसी पुरुष वर्ल्ड कप 2023 (Photo Credits: Twitter)

मुंबई: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) का आयोजन पाकिस्तान (Pakistan) में होने वाला है. पाकिस्तान मेजबान देश होने की वजह से पहले ही चैंपियंस ट्रॉफी के लिए क्वालीफाई कर चुका है. इस बार चैंपियंस ट्रॉफी में कुल 8 टीमें नजर आएंगी. आईसीसी (ICC) के नियम के मुताबिक, इस बार चैंपियंस ट्रॉफी के लिए क्वालीफाई करने का फैसला आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 (ICC ODI World Cup 2023) की प्वाइंट्स टेबल से होना हैं. मौजूदा वनडे वर्ल्ड कप के प्वाइंट्स टेबल में टॉप-8 में रहने वाली टीमें चैंपियंस ट्रॉफी के लिए अपनी जगह पक्की कर लेंगी. क्योंकि पाकिस्तान की टीम अब टॉप-8 से बाहर नहीं होगी.

इन टीमों ने कर लिया है क्वालीफाई

अगले साल होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी के लिए अभी तक टीम इंडिया, साउथ अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान और अफगानिस्तान ने क्वालीफाई कर लिया है. क्योंकि इन सभी टीमों के 8 या उससे ज्यादा पॉइंट्स हैं और ये टीमें अब नीचे नहीं आ सकती हैं. चैंपियंस ट्रॉफी के लिए बचे हुए 2 स्थानों के लिए चार टीमों के बीच जंग जारी है. इनमें बांग्लादेश, नीदरलैंड्स और इंग्लैंड की टीम मौजूद है. इन चारों टीमों के चार-चार अंक हैं और सभी टीमों के वनडे वर्ल्ड कप 2023 में एक-एक मैच बचा हुआ है.

नीदरलैंड्स: नीदरलैंड्स की टीम मौजूदा वनडे वर्ल्ड कप में 10वें नंबर पर है और टीम को आखिरी मुकाबला टीम इंडिया के खिलाफ खेलना है. नीदरलैंड्स की टीम को चैंपियंस ट्रॉफी में क्वालीफाई करने के लिए टीम इंडिया के खिलाफ बड़ी जीत दर्ज करनी होगी. क्योंकि अन्य टीमों से नीदरलैंड्स का रन रेट बहुत खराब है. इसके साथ ही नीदरलैंड्स की टीम चाहेगी कि बांग्लादेश, श्रीलंका और इंग्लैंड में से कोई 2 टीमें अपना आखिरी मैच हार जाएं. इस स्थिति में टीम 6 पॉइंट्स के साथ 7वें या 8वें नंबर पर रहेगी और क्वालिफाई कर जाएगी.

बांग्लादेश: बांग्लादेश की टीम मौजूदा वर्ल्ड कप के प्वाइंट्स टेबल में 8वें नंबर पर है. बांग्लादेश को अपना आखिरी मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलना है. इस मुकाबले में जीत के साथ ही बांग्लादेश की टीम को ये दुआ करनी होगी कि नीदरलैंड, श्रीलंका और इंग्लैंड में से कोई 2 टीमें अपना आखिरी मुकाबला ना जीते. इस तरह से फिर मैच जीतकर बांग्लादेश की टीम अगले साल होने वाली चैंपियन ट्रॉफी में क्वालीफाई कर सकती है.

इंग्लैंड: इंग्लैंड की टीम के मौजूदा वर्ल्ड कप में चार अंक हैं और वह प्वाइंट्स टेबल में इस समय 7वें नंबर पर है. इंग्लैंड को अगले साल होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी में क्वालीफाई करने के लिए पाकिस्तान को हराना अनिवार्य हैं. अगर इंग्लैंड की टीम पाकिस्तान के खिलाफ जीत हासिल कर लेती है तो आसानी से चैंपियंस ट्रॉफी में जगह बना लेगी. क्योंकि इंग्लैंड की टीम का रन रेट बाकी दूसरी टीमों से बेहतर है.