Champions Trophy 2025: आगामी चैंपियंस ट्रॉफी में विराट कोहली को कड़ी टक्कर दे सकते हैं ये घातक तेज गेंदबाज, करनी होगी स्पेशल तैयारी
विराट कोहली (Photo credit: X/@BCCI)

ICC Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) का महाकुंभ धीरे-धीरे नजदीक आ रही है. इस टूर्नामेंट का आगाज 19 फरवरी से होगी. यह बहुप्रतीक्षित टूर्नामेंट 19 फरवरी से 9 मार्च 2025 तक खेला जाएगा. टूर्नामेंट की मेज़बानी पाकिस्तान (Pakistan) और संयुक्त अरब अमीरात (UAE) मिलकर करेंगे. उससे पहले, इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया को वनडे सीरीज खेलनी हैं, जिसमें भारतीय खिलाड़ियों को इस बड़े टूर्नामेंट से पहले प्रैक्टिस करने को मिलेगा. बीसीसीआई ने आज यानी 18 जनवरी को चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया हैं. स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को चैंपियंस ट्रॉफी और इंग्लैंड वनडे के लिए भारत की टीम में शामिल किया गया लेकिन अगर फिट रही रहते है, तो हर्षित राणा (Harshit Rana) वनडे सीरीज खेलेंगे, शुभमन गिल (Shubman Gill) को चैंपियंस ट्रॉफी और इंग्लैंड वनडे के लिए उप-कप्तान नियुक्त किया गया. ICC Champions Trophy 2025: दुबई में कुछ ऐसा रहा हैं टीम इंडिया का प्रदर्शन, भारतीय क्रिकेट टीम के आकंड़ों पर एक नजर

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया का एलान भी हो गया है, इस टीम में फैंस को सबसे ज्यादा उम्मीदें विराट कोहली से होंगी. हमेशा विराट कोहली बड़े टूर्नामेंट्स में टीम इंडिया के लिए धमाकेदार प्रदर्शन करते आए हैं. लेकिन इस बार विराट कोहली के लिए रन बनाना इतना आसान नहीं होगा, क्योंकि उनके सामने वर्ल्ड के कुछ बेहतरीन तेज गेंदबाज होंगे हैं. चलिए उन तेज गेंदबाजों पर एक नजर डालते हैं.

ये गेंदबाज दे सकते हैं कड़ी चुनौती

शाहीन अफरीदी: पकिस्तान के स्टार गेंदबाज शाहीन अफरीदी फिलहाल सबसे खतरनाक तेज गेंदबाजों में से एक है. गेंद को स्विंग कराने की कला ने शाहीन अफरीदी को खास बना दिया है. चैंपियंस ट्रॉफी में शाहीन अफरीदी का सामना करना विराट कोहली जैसे अनुभवी बल्लेबाज के लिए भी चुनौतीपूर्ण हो सकता है. शाहीन अफरीदी की गेंदों में स्विंग और उछाल दोनों होता है, जो विराट कोहली के लिए घातक साबित हो सकता है.

जोफ्रा आर्चर: इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर की यॉर्कर और तेज गति वाली गेंदें बड़े से बड़े बल्लेबाज को चकमा में दाल देता हैं. जोफ्रा आर्चर अपनी गेंदों में उछाल और गति से बल्लेबाजों को फंसाते हैं. विराट कोहली को जोफ्रा आर्चर के खिलाफ रन बनाने के लिए उनकी गेंदों को बड़े ही एकाग्र होकर खेलना होगा.

मार्को यानसेन: दक्षिण अफ्रीका के युवा तेज गेंदबाज मार्को यानसेन भी आगामी चैंपियंस ट्रॉफी में विराट कोहली के लिए मुश्किलें खड़ी कर सकते हैं. मार्को यानसेन का लंबा कद और उनकी बाएं हाथ की गेंदबाजी कोहली के लिए चुनौतीपूर्ण हो सकती है. मार्को यानसेन गेंद में उछाल और सीम मूवमेंट पैदा करते हैं, जिससे बल्लेबाजों को रन बनाना मुश्किल हो जाता है. मार्को यानसेन हमेशा स्टंप तू स्टंप गेंदबाजी करते हैं, जो उन्हें और भी घातक बनाता है.