Canada vs Oman, 30th Match 1st Inning Scorecard: कनाडा ने ओमान को दिया 277 रनों का टारगेट, हर्ष ठाकर ने खेली ताबड़तोड़ शतकीय पारी; यहां देखें पहली इनिंग का स्कोरकार्ड

इससे पहले ओमान के कप्तान आकिब इलियास ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. टॉस गवांने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी कनाडा की टीम का अच्छा नहीं रहा और महज 14 रन के स्कोर पर टीम के दोनों सलामी बल्लेबाज पवेलियन लौट गए. इसके बाद परगट सिंह और हर्ष ठाकर ने मिलकर पारी को संभाला.

Canada vs Oman, 30th Match 1st Inning Scorecard: कनाडा ने ओमान को दिया 277 रनों का टारगेट, हर्ष ठाकर ने खेली ताबड़तोड़ शतकीय पारी; यहां देखें पहली इनिंग का स्कोरकार्ड
हर्ष ठाकर (Photo Credits: Twitter)

Canada National Cricket Team vs Oman National Cricket Team ICC Cricket World Cup League Two 2023-27 Live 1st Inning Scorecard: आईसीसी क्रिकेट विश्व कप लीग 2 2023-27 का 30वां मैच आज यानी 20 सितम्बर को कनाडा राष्ट्रीय क्रिकेट टीम और ओमान राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच खेला जाना है. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला किंग सिटी (King City) के मेपल लीफ नॉर्थ-वेस्ट ग्राउंड (Maple Leaf North-West Ground) में रात साढ़े आठ बजे से खेला जाएगा. कनाडा ने अब तक इस टूर्नामेंट में 9 मैच खेले हैं. इस दौरान कनाडा की टीम 5 में जीती और 4 में हार के हार का सामना किया हैं. अंक तालिका में कनाडा की टीम 10 अंकों के साथ दूसरे पायदान पर है. वहीं ओमान ने अब तक कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया है. ओमान ने अब तक 5 मैच खेले हैं. इस दौरान ओमान की टीम को दो मुकाबलों में जीत और दो में हार का मुंह देखना पड़ा हैं. ओमान की टीम अंत तालिका में छठवें स्थान पर है.

इससे पहले ओमान के कप्तान आकिब इलियास ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. टॉस गवांने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी कनाडा की टीम का अच्छा नहीं रहा और महज 14 रन के स्कोर पर टीम के दोनों सलामी बल्लेबाज पवेलियन लौट गए. इसके बाद परगट सिंह और हर्ष ठाकर ने मिलकर पारी को संभाला. How To Watch Canada vs Oman, 30th Match Live Streaming In India: कनाडा और ओमान के बीच आज खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला, यहां जानें कब-कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त

यहां देखें पहली इनिंग का स्कोरकार्ड:

कनाडा की टीम निर्धारित 50 ओवरों में आठ विकेट खोकर 276 रन बनाई. कनाडा की तरफ से हर्ष ठाकर ने सबसे ज्यादा 93 रनों की धुआंधार पारी खेली. इस शानदार पारी के दौरान हर्ष ठाकर के बल्ले से चार छक्के और चार चौके निकले. हर्ष ठाकर के अलावा कप्तान निकोलस किर्टन ने 57 रन बनाए.

ओमान की ओर से कलीमुल्लाह, फ़ैयाज़ बट और शकील अहमद ने सबसे ज्यादा दो-दो विकेट अपने नाम किए. कलीमुल्लाह, फ़ैयाज़ बट और शकील अहमद के अलावा ज़ीशान मकसूद को एक-एक विकेट मिले. ओमान की टीम को यह मुकाबला जीतने के लिए 50 ओवर में रन बनाने हैं.


संबंधित खबरें

Oman vs Netherlands ICC CWC League 2 2023-27 Scorecard: 155 रनों पर सिमटी ओमान की टीम, कॉलिन एकरमैन ने चटकाए 4 विकेट

Oman vs Netherlands ICC CWC League 2 2023-27 Live Streaming: आज ओमान और नीदरलैंड के बीच खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला, यहां जानें कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त,

NED Beat UAE, 47th Match Scorecard: नीदरलैंड ने संयुक्त अरब अमीरात को 67 रनों से हराया, गेंदबाजों ने किया धमाकेदार प्रदर्शन; यहां देखें मैच का स्कोरकार्ड

UAE vs Netherlands ODI Scorecard, ICC CWC League 2 2023-27: नीदरलैंड ने यूएई को दिया 242 रनों का टारगेट, मैक्स ओ'डॉड और विक्रमजीत सिंह ने खेली अर्धशतकीय पारी

\