IND vs ENG 1st Test 2025 Day 4 Scorecard, Tea Break: चाय ब्रेक तक टीम इंडिया ने 4 विकेट खोकर बनाए 298 रन, केएल राहुल, ऋषभ पंत ने जड़ा शतक, इंग्लैंड पर हासिल की 304 रनों की बढ़त, यहां देखें चौथे दिन का स्कोरकार्ड
चौथे दिन दूसरे सेशन का खेल खत्म होने तक भारत ने अपनी दूसरी पारी में 4 विकेट के नुकसान पर 298 रन बना लिए हैं. भारत अब इंग्लैंड पर 304 रनों की मजबूत बढ़त हासिल कर चुका है. केएल राहुल 227 गेंदों में 15 चौकों की मदद से 120 रन बनाकर क्रीज़ पर डटे हुए हैं, जबकि करुण नायर 12 गेंदों में 4 रन बनाकर उनका साथ दे रहे हैं.
India National Cricket Team vs England National Cricket Team Match Scorecard: इंग्लैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम 5 मैचों की टेस्ट सीरीज(Test Series) का पहला मुकाबला 20 जून(शनिवार) से लीड्स(Leeds) के हेडिंग्ले ग्राउंड्स(Headingley Grounds) में खेला जा रहा हैं. जिसके चौथे दिन दूसरे सेशन का खेल खत्म होने तक भारत ने अपनी दूसरी पारी में 4 विकेट के नुकसान पर 298 रन बना लिए हैं. भारत अब इंग्लैंड पर 304 रनों की मजबूत बढ़त हासिल कर चुका है. केएल राहुल 227 गेंदों में 15 चौकों की मदद से 120 रन बनाकर क्रीज़ पर डटे हुए हैं, जबकि करुण नायर 12 गेंदों में 4 रन बनाकर उनका साथ दे रहे हैं. इंग्लैंड की ओर से ब्रायडन कार्स, बेन स्टोक्स, शोएब बशीर को एक-एक सफलता मिली, लेकिन गेंदबाज़ी में उन्हें ज्यादा सफलता नहीं मिल सकी. लंच ब्रेक तक टीम इंडिया ने 3 विकेट खोकर बनाए 153 रन, केएल राहुल ने जड़ा अर्धशतक, इंग्लैंड पर हासिल की 159 रनों की बढ़त, यहां देखें चौथे दिन का स्कोरकार्ड
दूसरी पारी में भारत की शुरुआत एक बार फिर कमजोर रही जब यशस्वी जायसवाल सिर्फ 4 रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद साई सुदर्शन (30) और कप्तान शुभमन गिल (8) भी सस्ते में पवेलियन लौट गए. लेकिन इसके बाद रिषभ पंत और केएल राहुल ने चौथे विकेट के लिए 195 रनों की शानदार साझेदारी की. रिषभ पंत ने आक्रामक अंदाज़ में बल्लेबाज़ी करते हुए सिर्फ 140 गेंदों में 15 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 118 रन बनाए और टीम को मज़बूत स्थिति में पहुंचाया.
टीम इंडिया की पहली पारी