Bangladesh National Cricket Team vs Sri Lanka National Cricket Team Match Scorecard: श्रीलंका राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम बांग्लादेश राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) 2025-27 चक्र का पहला मुकाबला 17 जून(मंगलवार) से गाले (Galle) के गाले इंटरनेशनल स्टेडियम (Galle International Stadium) में खेला जा रहा हैं. जिसके तीसरे दिन लंच ब्रेक तक श्रीलंका ने एक विकेट के नुकसान पर 100 रन बना लिए हैं. श्रीलंका अभी भी बांग्लादेश के पहली पारी के विशाल स्कोर 495 रन से 395 रन पीछे है. तीसरे दिन शुरुआत में बांग्लादेश की पहली पारी 495 रनों पर सिमटी. तीसरे दिन श्रीलंका ने अपनी पारी की शुरुआत की और पहले विकेट के लिए 47 रन की साझेदारी की, लाहिरू उदारा ने तेज़ शुरुआत करते हुए 29 गेंदों में 34 रन बनाए लेकिन उन्हें तैजुल इस्लाम ने अपना ही कैच पकड़कर पवेलियन भेजा. बांग्लादेश बनाम श्रीलंका टेस्ट,मेहमान टीम की धमाकेदार बल्लेबाज़ी, तीन खिलाड़ियों की शतकीय पारियों से पहली पारी में बनाए 495 रन
पहले सेशन में पाथुम निसंका ने धैर्यपूर्वक बल्लेबाज़ी करते हुए 83 गेंदों में 46 रन बनाए हैं और वे अब तक नाबाद हैं. उनके साथ दिग्गज बल्लेबाज़ दिनेश चांदीमल 22 रन बनाकर क्रीज़ पर मौजूद हैं. बांग्लादेश की ओर से तैजुल इस्लाम अब तक सबसे सफल गेंदबाज़ रहे हैं जिन्होंने 11 ओवर में 34 रन देकर एक विकेट हासिल किया. बाकी गेंदबाज़ों को अभी सफलता नहीं मिली है. लंच तक मुकाबला संतुलित नज़र आ रहा है, लेकिन श्रीलंका को अभी लंबा सफर तय करना है ताकि बांग्लादेश के स्कोर के करीब पहुंचा जा सके.
गाले में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में बांग्लादेश ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 495 रन बनाए. कप्तान नजमुल हुसैन शंटो ने 279 गेंदों में 148 रनों की कप्तानी पारी खेली, जिसमें 15 चौके और 1 छक्का शामिल था. उनके साथ अनुभवी बल्लेबाज़ मुशफिकुर रहीम ने 350 गेंदों पर 163 रनों की अहम पारी खेली. विकेटकीपर लिटन दास ने भी 90 रन बनाकर मध्यक्रम को मज़बूती दी. बांग्लादेश की शुरुआत खराब रही थी, जब शुरुआती तीन विकेट महज़ 45 रन पर गिर गए थे. लेकिन शंटो और रहीम के बीच लंबी साझेदारी ने टीम को मज़बूती मिली.
श्रीलंका के लिए असिथा फर्नांडो सबसे सफल गेंदबाज़ रहे जिन्होंने 86 रन देकर 4 विकेट चटकाए. मिलान रत्नायके और थरिंदु रत्नायके को 3-3 विकेट मिले, जबकि प्रभात जयसूर्या को कोई सफलता नहीं मिली. बांग्लादेश ने कुल 153.4 ओवर खेलते हुए 495 रन बनाए.













QuickLY