
Brazil Women National Cricket Team vs Canada Women National Cricket Team 2025 Live Streaming: आईसीसी महिला टी-20 विश्व कप अमेरिका क्षेत्र क्वालीफायर 2025 का 9वां मैच ब्राजील महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम और कनाडा महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच आज यानी 16 मार्च को खेला जाना है. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला ब्यूनस आयर्स (Buenos Aires) के कोरीमायो,सेंट एल्बंस क्लब (St Albans Club, Corimayo) में खेला जाएगा. ब्राजील ने अब तक टूर्नामेंट में कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया है. ब्राजील महिला टीम ने 6 मैच खेली हैं. जिसमें 1 में जीत और 3 में हार का सामना किया. दूसरी ओर, कनाडा की टीम अंक तालिका में दूसरे स्थान पर है और शानदार प्रदर्शन की है. कनाडा महिला टीम ने अपने 4 मैच खेली है. जिसमें 3 में जीत और 1 मे हार का सामना किया है. दोनों टीमों के बीच एक रोमांचक मैच होने की उम्मीद है.
यह भी पढें: WPL 2025: मुंबई इंडियंस फ्रेंचाइजी ने बरकरार रखा फाइनल मुकाबलों में दमदार प्रदर्शन का रिकॉर्ड
ब्राजील बनाम कनाडा आईसीसी महिला टी-20 विश्व कप अमेरिका क्षेत्र क्वालीफायर 2025 का 9वां मैच कब खेला जाएगा?
ब्राजील बनाम कनाडा आईसीसी महिला टी-20 विश्व कप अमेरिका क्षेत्र क्वालीफायर 2025 का 9वां मैच आज यानी 16 मार्च रविवार को भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे ब्यूनस आयर्स के कोरीमायो,सेंट एल्बंस क्लब में खेला जाएगा.
ब्राजील बनाम कनाडा आईसीसी महिला टी-20 विश्व कप अमेरिका क्षेत्र क्वालीफायर 2025 का 9वां मैच कहां देखें?
ब्राजील बनाम कनाडा आईसीसी महिला टी-20 विश्व कप अमेरिका क्षेत्र क्वालीफायर 2025 का 9वां मैच भारत में फैनकोड ऐप और वेबसाइट पर लाइव स्ट्रीम करने के लिए उपलब्ध होगा. हालांकि किसी भी टीवी चैनल पर मैचों का सीधा प्रसारण नहीं होगा.
दोनों टीमों की स्क्वाड
ब्राजील महिला टीम: कैरोलिना नैसिमेंटो (कप्तान), मायरा डॉस सैंटोस (विकेटकीपर), लिंडसे बोस, लौरा अगाथा, रोबर्टा एवरी, लौरा कार्डोसो, एना सबिनो, मारिया सिल्वा, निकोल मोंटेइरो, मारिया रिबेरो, लारा मोइसेस, मोनिके मचाडो, एवलिन मुलर, मैरिएन आर्टुर
कनाडा महिला टीम: हबीबा बदर (विकेटकीपर), अमरपाल कौर (कप्तान), अचिनी परेरा, इंडोमती गोर्डियल-जॉन, टेरीशा अंसिल लाविया, वंदना महाजन, कालरा मोहिनी, क्रिमा कपाड़िया, मन्नत हुंदल, रब्बज्योत राजपूत, टिफ़नी थोरपे, विजयानी विथानगे, कायनात काज़ी