Border Gavaskar Trophy New Milestone: 22 नवंबर से शुरू होगा बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी, सीरीज में बन सकते हैं ये बड़े रिकॉर्ड्स

इस बार भारत फॉर्म में है, जिसने न्यूजीलैंड की मेजबानी से पहले घरेलू मैदान पर इंग्लैंड और बांग्लादेश दोनों को हराया है. यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल जैसे खिलाड़ियों के साथ रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया में कप्तान के रूप में अपनी पहली टेस्ट सीरीज जीतना चाहेंगे. 5 टेस्ट की इस बेहद चुनौतीपूर्ण सीरीज का पहला मुकाबला पर्थ क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा.

ऑस्ट्रेलिया राष्ट्रीय क्रिकेट बनाम भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम (Photo Credits: Twitter/BCCI)

Australia National Cricket Team vs India National Cricket Team, Border-Gavaskar Trophy: ऑस्ट्रेलिया राष्ट्रीय क्रिकेट बनाम भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच 5 मैचों के टेस्ट सीरीज (Test Series) का आगाज 22 नवंबर से हो रहा है. टीम इंडिया (Team India) ने साल 2017 से ही बॉर्डर-गावस्कर को अपने कब्जे में रखा है. वे इस परंपरा को जारी रखना चाहेंगे. ऑस्ट्रेलिया (Australia) में होने वाले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (World Test Championship) के फाइनल में जगह पक्की करना चाहेंगे. पिछली बार जब टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया का दौरा किया था, तो उन्होंने गाबा में शानदार जीत हासिल की थी. ऋषभ पंत (Rishabh Pant) भारत के स्टार बल्लेबाज बनकर उभरे थे. AUS vs IND, Border Gavaskar Trophy 2024: पहले टेस्ट में नहीं खेलेंगे कप्तान रोहित शर्मा, सामने आई यह बड़ी वजह; यह दिग्गज करेगा कप्तानी

इस बार भारत फॉर्म में है, जिसने न्यूजीलैंड की मेजबानी से पहले घरेलू मैदान पर इंग्लैंड और बांग्लादेश दोनों को हराया है. यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल जैसे खिलाड़ियों के साथ रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया में कप्तान के रूप में अपनी पहली टेस्ट सीरीज जीतना चाहेंगे. 5 टेस्ट की इस बेहद चुनौतीपूर्ण सीरीज का पहला मुकाबला पर्थ क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. दूसरा मुकाबला एडिलेड, तीसरा टेस्ट ब्रिस्बेन, चौथा मेलबर्न और आखिरी मुकाबला सिडनी में होगा. इस सीरीज का इतिहास काफी पुराना रहा है. साल 1996 में पहली बार इस सीरीज का आयोजन किया गया था. तब से लेकर अब तक इस सीरीज के इतिहास में कई बड़े रिकॉर्ड्स बने हैं. ऐसे में चलिए जानते हैं इस सीरीज में कौन से रिकॉर्ड्स बन सकते हैं.

विराट कोहली पूरे कर सकते हैं 2 हजार रन

टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में अबतक कुल 24 मैच खेले हैं. इसकी 42 पारियों में 1 बार नाबाद रहते हुए 48.26 की औसत से 1,979 रन बनाए हैं. आगामी सीरीज में अगर विराट कोहली को 2,000 रन पूरे करने के लिए 21 रनों की जरूरत हैं. विराट कोहली ऐसा करने वाले 7वें बल्लेबाज होंगे. इस ट्रॉफी में विराट कोहली सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में चेतेश्वर पुजारा (2,033 रन), माइकल क्लार्क (2,049 रन) और राहुल द्रविड़ (2,143 रन) को पीछे छोड़ सकते हैं. सबसे ज्यादा रन सचिन तेंदुलकर (3,262 रन) के नाम है.

इस मामले में सचिन तेंदुलकर पीछे छोड़ सकते हैं विराट कोहली

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में विराट कोहली के नाम 8 शतक है. अगर विराट कोहली आने वाली सीरीज में 2 शतक और जड़ देते हैं तो वह इस ट्रॉफी में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे. अभी यह रिकॉर्ड टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के नाम दर्ज है. सचिन तेंदुलकर ने 9 शतक लगाए थे. विराट कोहली रिकी पोंटिग के साथ संयुक्त रूप से दूसरे पायदान पर हैं. रिकी पोंटिग के बल्ले से भी 8 शतक निकले थे. माइकल क्लार्क 7 शतक के साथ इस सूची में तीसरे नंबर पर हैं.

ऑस्ट्रेलिया में सबसे ज्यादा शतक

विराट कोहली आगामी सीरीज में 1 शतक लगाते ही सचिन तेंदुलकर का एक और बड़ा रिकॉर्ड तोड़ देंगे. विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर सबसे ज्यादा टेस्ट शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन जाएंगे. सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली संयुक्त रूप से 6-6 शतक लगाकर शीर्ष स्थान पर बने हुए हैं.

रोहित शर्मा हासिल कर सकते हैं ये खास उपलब्धि

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा अगर आगामी सीरीज में 292 रन बनाते हैं तो वह कंगारू टीम के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में अपने 1 हजार रन पूरे कर लेंगे. अभी तक रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 12 टेस्ट मैच खेले हैं. इसकी 22 पारियों में 33.71 की औसत से 708 रन बनाने में सफल रहे हैं. रोहित शर्मा फगर 92 रन बना लेते हैं, तो वह ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर 500 रन भी पूरे हो जाएंगे. रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया में अपना पहला टेस्ट शतक भी लगाना चाहेंगे.

ऋषभ पंत पूरे कर सकते हैं 3 हजार रन

टीम इंडिया के घातक बल्लेबाज-विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत अगर 5 टेस्ट मैचों में 307 रन बनाते हैं तो उनके 3,000 रन पूरे हो जाएंगे. टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाजों में महज एमएस धोनी (4,876 रन) ने 3,000 से ज्यादा रन बनाए हैं. सीरीज में अगर ऋषभ पंत 376 रन बनाते हैं तो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उनके 1,000 रन पूरे हो जाएंगे. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऋषभ पंत अब तक 7 टेस्ट खेले हैं और 62.40 की औसत से 624 रन बनाए हैं.

शुभमन गिल पूरे कर सकते हैं 2 हजार रन

टीम इंडिया के युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल 200 रन बनाते ही टेस्ट क्रिकेट में अपने 2,000 रन पूरे कर लेंगे. शुभमन गिल ने 29 मैच खेले हैं और इसकी 54 पारियों में 5 बार नाबाद रहते हुए 1,800 रन बनाए हैं. इस दौरान शुभमन गिल के बल्ले से 5 शतक और 7 अर्धशतक निकले हैं.

आर अश्विन और रवींद्र जडेजा ये रिकॉर्ड कर सकते हैं अपने नाम

टीम इंडिया के दिग्गज आलराउंडर आर अश्विन 3 विकेट लेते ही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे. आर अश्विन के नाम अभी 22 मैच में 114 विकेट है. नाथन लियोन 116 विकेट के साथ पहले पायदान पर हैं. रवींद्र जडेजा अगर इस सीरीज में 11 विकेट लेते हैं तो वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने 100 विकेट पूरे कर लेंगे. अभी तक रवींद्र जडेजा ने 17 मैच में 19.29 की औसत से 89 विकेट लिए हैं.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी बना सकते हैं ये रिकॉर्ड्स

बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ 315 रन बनाते ही अपने टेस्ट करियर में 10,000 रन पूरे कर लेंगे. स्टीव स्मिथ ऐसा करने वाले दुनिया के 15वें और ऑस्ट्रेलिया के सिर्फ चौथे बल्लेबाज बन जाएंगे. अब तक स्टीव स्मिथ ने 109 मैच की 195 पारियों में 56.97 की औसत से 9,685 रन बनाए हैं. मिचेल स्टार्क 2 विकेट लेते ही टीम इंडिया के खिलाफ अपने 50 विकेट पूरे कर लेंगे. मार्नस लाबुशेन 225 रन बनाते ही टीम इंडिया के खिलाफ 1,000 रन पूरे कर लेंगे.

Share Now

Tags

Adelaide Adelaide Oval AUS vs IND australia national cricket team Australia vs India Australia vs India Full Schedule BCCI Board of Control for Cricket in India Border Gavaskar Trophy 2024 Full Schedule Border Gavaskar Trophy Full Schedule Border-Gavaskar trophy Border-Gavaskar Trophy 2024 Brisbane Full Schedule of Australia vs India Test Series India squad For Australia Tour Indian national cricket team Indian National Cricket Team Vs Australia National Cricket Team KL Rahul melbourne Melbourne Cricket Ground Perth Perth Stadium Rohit Sharma Sydney Sydney Cricket Ground Team India Team India vs Australia Test Series The Gabba Virat Kohli WTC Final ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत टेस्ट सीरीज़ ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का फुल शेड्यूल ऑस्ट्रेलिया राष्ट्रीय क्रिकेट टीम केएल राहुल टीम इंडिया टीम इंडिया बनाम ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज डब्ल्यूटीसी फाइनल बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024 बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम रोहित शर्मा विराट कोहली

\