Birmingham Phoenix-W Beat Welsh Fire-W, 25th Match: द हंड्रेड विमेंस प्रतियोगिता 2024 (The Hundred Women's 2024) का 25वां मैच आज वेल्श फायर विमेन (Welsh Fire Women) और बर्मिंघम फीनिक्स विमेन (Birmingham Phoenix Women) के बीच खेला गया. दोनों टीमों के बीच कार्डिफ़ (Cardiff) के सोफिया गार्डन स्टेडियम (Sophia Gardens Stadium) में खेला गया. इस मुकाबले में बर्मिंघम फीनिक्स विमेन ने वेल्श फायर विमेन को 9 रनों से हरा दिया हैं. Kieron Pollard Hits Five Sixes: कायरन पोलार्ड ने खेली आतिशी पारी, राशिद खान को जड़ें एक ही ओवर में पांच छक्के; देखें वीडियो
इससे पहले वेल्श फायर विमेन की कप्तान टैमी ब्यूमोंट ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. टॉस गवांने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी बर्मिंघम फीनिक्स विमेन की टीम ने निर्धारित 100 गेंदों पर ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करने हुए सात विकेट खोकर 121 रन जड़ दिए. बर्मिंघम फीनिक्स की तरफ से स्टार बल्लेबाज स्टर्रे कालिस ने धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए 55 रनों की पारी खेली.
A huge win! 👏
Birmingham Phoenix beat Welsh Fire at Sophia Gardens by 9 runs! #TheHundred | #RoadToTheEliminator pic.twitter.com/GXOixwOvmt
— The Hundred (@thehundred) August 10, 2024
वेल्श फायर की ओर से घातक आलराउंडर हेले मैथ्यूज ने सबसे ज्यादा तीन विकेट अपने नाम की. बर्मिंघम फीनिक्स की टीम को ये मुकाबला जीतने के लिए 100 गेंदों पर 122 रन बनाने थे. लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेल्श फायर की टीम ने 100 गेंदों पर आठ विकेट खोकर महज 112 रन ही बना सकीं. वेल्श फायर की तरफ से हेले मैथ्यूज ने सबसे ज्यादा 35 रन बनाई. बेहतरीन पारी खेलने के बावजूद हेले मैथ्यूज अपनी टीम को जीत नहीं दिला सकीं. बर्मिंघम फीनिक्स की ओर से केटी लेविक, एमिली अर्लॉट और एलिस पैरी ने सबसे ज्यादा दो-दो विकेट ली.