LSG vs DC, Lucknow Weather & Pitch Report: लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स TATA IPL 2025 मैच में बरसेगी बादल या बहेंगें खूब रन? जानिए इकाना स्टेडियम की पिच और लखनऊ के मौसम का मिजाज
इकाना स्टेडियम (Photo credits: X/@shivam_6964)

Lucknow Super Giants vs Delhi Capitals Dream11 Team Prediction: लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम दिल्ली कैपिटल्सआईपीएल 2025 का 40वां मुकाबला 22 अप्रैल(मंगलवार) को लखनऊ(Lucknow) के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में भारतीय समयानुसार शाम 07:30 बजे से खेला जाएगा. पिछली बार जब ये दोनों टीमें विशाखापट्टनम में आमने-सामने हुई थीं, तब दिल्ली कैपिटल्स ने एक विकेट से रोमांचक जीत दर्ज की थी. इस बार लखनऊ की टीम अपने होम ग्राउंड पर दिल्ली से उस हार का बदला लेने के इरादे से उतरेगी. अक्षर पटेल के नेतृत्व वाली दिल्ली कैपिटल्स इस सीजन में शानदार प्रदर्शन कर रही है और शीर्ष तीन टीमों में बनी हुई है. हालांकि पिछले मैच में उन्हें गुजरात टाइटंस से करारी हार का सामना करना पड़ा था, ऐसे में टीम लखनऊ के खिलाफ जीत के इरादे से मैदान में उतरेगी. यह भी पढ़ें: लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स TATA IPL 2025 में होगी काटें की टक्कर, जानिए कैसे चुनें बेस्ट ड्रीम11 फैंटेसी प्लेइंग इलेवन

दूसरी ओर, ऋषभ पंत की अगुवाई वाली लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम इस मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ आखिरी ओवर में मिली शानदार जीत के बाद उतर रही है. इस जीत के साथ एलएसजी ने 10 अंकों के साथ अंकतालिका में एक अच्छी स्थिति बना ली है और उनका नेट रन रेट +0.088 है. अगर वे दिल्ली को हराने में कामयाब होते हैं, तो प्लेऑफ की दौड़ में उनका दावा और भी मजबूत हो जाएगा.

लखनऊ का मौसम(Lucknow Weather Forecast)

लखनऊ सुपर जायंट्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच आईपीएल 2025 का यह रोमांचक मुकाबला 22 अप्रैल(मंगलवार) को लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे शुरू होगा. मौसम विभाग के अनुसार, लखनऊ में पूरे दिन आसमान साफ रहने की संभावना है, लेकिन गर्मी खिलाड़ियों की परीक्षा जरूर ले सकती है क्योंकि तापमान 38 से 40 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की उम्मीद है.

इकाना स्टेडियम की पिच रिपोर्ट(Ekana Cricket Stadium Pitch Report)

इकाना स्टेडियम की पिच आईपीएल 2025 सीज़न में अब तक बैटर और बॉलर दोनों को बराबरी का मौका देती रही है. गेंदबाजों को स्विंग और बाउंस से मदद मिली है, वहीं बल्लेबाजों को भी शॉट खेलने में आसानी हुई है क्योंकि गेंद अच्छे से बैट पर आ रही है. इस मुकाबले में भी एक संतुलित पिच की उम्मीद की जा रही है, जहां दोनों टीमों को अपने रणनीति के अनुसार खेलना होगा. लखनऊ और दिल्ली, दोनों टीमें आखिरी गेंद तक लड़ने के लिए जानी जाती हैं, ऐसे में दर्शकों को एक और रोमांचक मुकाबला देखने को मिल सकता है.