मुंबई: पूर्व कप्तान कपिल देव की अगुवाई वाली क्रिकेट सलाहकार समिति (सीएसी) ने भारतीय टीम के अगले कोच के लिये प्रक्रिया शुक्रवार को शुरू की जिसके साक्षात्कार के लिये पूर्व आल राउंडर रोबिन सिंह सबसे पहले प्रस्तुत हुए. मुंबई इंडियंस के पूर्व कोच रोबिन तीन सदस्यीय पैनल के समक्ष पहुंचे जिसमें अंशुमन गायकवाड़ और शांता रंगास्वामी मौजूद हैं. सीएसी शाम तक चुने हुए उम्मीदार की घोषणा करेगी.
आज शाम तक साफ़ हो जाएगा कि टीम इंडिया का अगला गुरु कौन होगा. फिलहाल विराट सेना वेस्टइंडीज में हैं. हाल ही में टीम ने वनडे सीरीज अपने नाम की है. आज शाम BCCI एक प्रेस कांफ्रेंस करेगी जिसमें नए कोच के नाम का ऐलान हो सकता है.
Board of Control for Cricket in India (BCCI) will hold a press conference today at 7 pm in Mumbai to announce Indian Cricket Team's (Senior Men) Head Coach. pic.twitter.com/PL1BFmdbbU
— ANI (@ANI) August 16, 2019
बता दें कि रवि शास्त्री और मौजूदा सपोर्ट स्टाफ का कार्यकाल वर्ल्ड कप के बाद समाप्त हो गया था, मगर BCCI ने उनका करार 45 दिन के लिए बढ़ा दिया था. बोर्ड ने 30 जुलाई तक कोच और कोचिंग स्टाफ के लिए आवेदन मंगवाए थे. लगभग 2000 लोगों ने आवेदन दिया था. इनमें से 6 लोगों को शॉर्ट लिस्ट किया गया था.
भाषा इनपुट