Bangladesh National Cricket Team vs Zimbabwe National Cricket Team 2nd Test 2025 Day 2 Scorecard: बांग्लादेश राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम जिम्बाब्वे राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बीच का दूसरे टेस्ट मुकाबले का दूसरा दिन आज यानी 29 अप्रैल को चट्टोग्राम(Chattogram) के जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम (Zahur Ahmed Chowdhury Stadium) में खेला जा रहा हैं. इस बीच दूसरे दिन के लंच ब्रेक तक बांग्लादेश ने 26 ओवर में बिना किसी विकेट के 105 रन बनाए है. मेजबान टीम की ओर से शादमान इस्लाम ने 91 गेंदों में 66 रन और अनमुल हक ने 65 गेंदों में 35 रन बनाकर नाबाद हैं. बांग्लादेश की टीम भी मेहमान टीम से 122 रन से पीछे है. बता दें की दूसरे दिन पहले सेशन में जिम्बाब्वे की टीम 227 रनों पर सिमट गई. मुज़ारबानी को आउट कर नजमुल इस्लाम ने अपना छठा विकेट झटका. नजमुल ने 27.1 ओवर में 60 रन देकर 6 विकेट चटकाए.
मैच की बात करें तो जिम्बाब्वे ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. हालांकि उनका यह फैसला गलत साभित हो गया. ब्वे की टीम 227 रनों पर सिमट गई. जिम्बाब्वे की ओर से सीन विलियम्स ने सबसे ज्यादा रन बनाए. सीन विलियम्स ने 166 गेंदों में 66 रन बनाए. वहीं निक वेल्च ने 54 रन बनाए. जबकि सलामी जोड़ी ब्रायन बेनेट 21 रन और बेन कर्रन ने 21 रन का योगदान दिया.
दूसरे दिन लंच ब्रेक तक बांग्लादेश का स्कोर बिना किसी नुकसान के 105 रन
Lunch on Day 2 🍽
Bangladesh are 105/0, trailing Zimbabwe by 112 runs#BANvZIM pic.twitter.com/4ivH9Aqxpd
— Zimbabwe Cricket (@ZimCricketv) April 29, 2025
वहीं दूसरी ओर, बांग्लादेश की ओर से तैजुल इस्लाम ने घरेलु धरती पर फिर एक बार शानदार प्रदर्शन किया. तैजुल इस्लाम ने 6 विकेट झटके. जबकि नईम हसन को दो विकेट और तंज़ीम हसन साकिब को एक विकेट मिला है. दूसरे दिन का खेल दोनों टीमों के लिए काफी अहम होगा. बांग्लादेश के बल्लेबाजी के ऊपर पर सभी की नजरें है. वहीं मेहमान टीम से फिर एक बार अच्छी गेंदबाजी की उम्मीद होगी.













QuickLY