Australia vs India, 4th Test Day 5 Key Players To Watch Out: मेलबर्न टेस्ट मैच के पांचवें दिन इन भारतीय बल्लेबाजों पर होगी सबकी नजर, बल्ला चला तो बदल देंगे पूरे मैच का रूख
रोहित शर्मा और विराट कोहली (Photo Credits: Twitter/CA)

Australia National Cricket Team vs India National Cricket Team, 4th Test Match Day 5 Key Players To Watch Out: ऑस्ट्रेलिया राष्ट्रीय क्रिकेट बनाम भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच 5 मैचों के टेस्ट सीरीज (Test Series) का चौथा टेस्ट मैच 26 दिसंबर से खेला जा रहा हैं. चौथे दिन का खेल थोड़ी देर में शुरू होगा. दोनों टीमों के बीच चौथा मुकाबला मेलबर्न (Melbourne) के मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (Melbourne Cricket Ground) में खेला जा रहा हैं. तीसरा टेस्ट मैच ड्रा पर समाप्त हुआ. इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया की टीम ने सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली हैं. इस सीरीज में टीम इंडिया की कमान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के हाथों में हैं. जबकि, ऑस्ट्रेलिया की अगुवाई पैट कमिंस (Pat Cummins) कर रहे हैं. तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक टीम इंडिया ने 116 ओवरों में नौ विकेट खोकर 358 रन बना लिए थे. Jasprit Bumrah New Milestone: SENA देशों में इन भारतीय गेंदबाजों ने मचाया कोहराम, चटकाए हैं सबसे ज्यादा विकेट; यहां देखें पूरी लिस्ट

चौथे दिन का खेल खत्म हो गया हैं. चौथे दिन का खेल खत्म होने तक दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 82 ओवरों में नौ विकेट खोकर 228 रन बना लिए हैं. ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 333 रनों की मजबूत बढ़त भी बना ली हैं. दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम का आगाज निराशाजनक रहा और महज 43 रन के स्कोर पर टीम ने दो बल्लेबाज पवेलियन लौट गए. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से मार्नस लाबुशेन ने सबसे ज्यादा 70 रनों की बेहतरीन पारी खेली.

टीम इंडिया को दिग्गज तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने पहली बड़ी कामयाबी दिलाई. टीम इंडिया की ओर से जसप्रीत बुमराह ने सबसे ज्यादा चार विकेट अपने नाम किए. जसप्रीत बुमराह के अलावा मोहम्मद सिराज ने तीन विकेट लिए.

चौथे टेस्ट मैच के पांचवें दिन अगर टीम इंडिया के गेंदबाज ऑस्ट्रेलिया को जल्द से जल्द आउट कर लेगी और टीम इंडिया के सामने 350 के करीब लक्ष्य होगा. इस मोड़ पर भी टीम इंडिया जीत दर्ज कर सकता है. इसके लिए टीम इंडिया के बल्लेबाजों को बड़ी पारियां खेलनी पड़ेगी.

इन बल्लेबाजों पर होगी सबकी निगाहें

यशस्वी जायसवाल: टीम इंडिया को अगर 350 रन का टारगेट मिलता है, तो सलामी बल्लेबाजों को एक अच्छी शुरुआत देनी होगी. ऐसे में यशस्वी जायसवाल पर सभी की नजरें होंगी, क्योंकि यशस्वी जायसवाल के पास काबिलियत है की वह तेजी से रन बनाकर टीम को मजबूत शुरुआत दें. पहली पारी में यशस्वी जायसवाल ने 82 रन बनाए थे. दूसरी पारी में भी टीम इंडिया को यशस्वी जायसवाल से एक बड़ी पारी की उम्मीद होगी.

रोहित शर्मा: इस बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा अच्छे लय में नजर नहीं आए हैं. ऐसे में अब दूसरी पारी में रोहित शर्मा भारत के लिए अहम साबित हो सकते हैं. यदि रोहित शर्मा रन बनाते हैं, तो टीम इंडिया आसानी से 350 के टारगेट को हासिल कर लेगी.

विराट कोहली: टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली को चेज मास्टर के नाम से जाना जाता है. ऐसे में विराट कोहली पर भी सभी की नजरें रहेंगी. विराट कोहली के बल्ले से पर्थ टेस्ट में शतक आया था, लेकिन उसके बाद वो कोई बड़ी पारी नहीं खेल पाए. ऐसे में अब विराट कोहली टारगेट को हासिल करने के लिए तेजी से रन बनाकर टीम इंडिया की झोली में मैच डाल सकते हैं.

ऋषभ पंत: अगर टीम इंडिया को 5वें दिन 350 रनों का लक्ष्य हासिल करना है, तो ऋषभ पंत का बल्ला चलना बेहद जरूरी है. ऋषभ पंत अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं और यदि वह तेजी से रन बनाते हुए आगे बढ़ते हैं, तो भारत आसानी से इस बड़े लक्ष्य को हासिल कर लेगा.

नीतीश कुमार रेड्डी: पहली पारी में शतकीय पारी खेलने वाले नीतीश कुमार रेड्डी पर भी सबकी निगाहें टिकी होंगी. नीतीश कुमार रेड्डी ने जिस तरह पहली पारी में बल्लेबाजी की, वैसे ही अगर दूसरी पारी में भी रन बनाते हैं, तो टीम इंडिया को ये मुकाबला जीतने से कोई नहीं रोक सकता हैं.