Australia A vs India A 1st Unofficial Test 2024 Scorecard: ऑस्ट्रेलिया ए ने भारत ए को अनऑफिसियल टेस्ट में सात विकेट से हराया, नाथन मैकस्वीनी और ब्यू वेबस्टर ने जड़ा शानदार अर्धशतक; यहां देखें मैच का स्कोरकार्ड

कप्तान नाथन मैकस्वीनी (88*) और ब्यू वेबस्टर (61*) की नाबाद 141 रनों की साझेदारी ने ऑस्ट्रेलिया ए को भारत ए पर सात विकेट से जीत दिलाई. इस अनऑफिशियल टेस्ट मैच के आखिरी दिन 139/3 के स्कोर से शुरूआत करते हुए दोनों बल्लेबाजों ने नियंत्रित बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया और भारत ए के गेंदबाजों को बेअसर कर दिया

AUS A vs IND A (Photo: @BCCI/@CricketAus)

India A National Cricket Team vs Australia A National Cricket Team: ऑस्ट्रेलिया ए राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम भारत ए राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच दो मैचों की अनऑफिसियल टेस्ट सीरीज का पहल टेस्ट मैच 31 अक्टूबर से मैके(Mackay) के ग्रेट बैरियर रीफ एरिना(Great Barrier Reef Arena) में खेला गया. कप्तान नाथन मैकस्वीनी (88*) और ब्यू वेबस्टर (61*) की नाबाद 141 रनों की साझेदारी ने ऑस्ट्रेलिया ए को भारत ए पर सात विकेट से जीत दिलाई. इस अनऑफिशियल टेस्ट मैच के आखिरी दिन 139/3 के स्कोर से शुरूआत करते हुए दोनों बल्लेबाजों ने नियंत्रित बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया और भारत ए के गेंदबाजों को बेअसर कर दिया. मैकस्वीनी ऑस्ट्रेलिया की सीनियर टीम के आगामी भारतीय दौरे में टेस्ट ओपनर की भूमिका के लिए संभावित उम्मीदवार हैं, उन्होंने शानदार अंदाज में चौकों की बौछार की और पूरे मैदान में आकर्षक शॉट लगाए. यह भी पढ़ें: रविंद्र जडेजा के पंजे ने न्यूज़ीलैंड की टीम दूसरी पारी में 174 रनों पर समेटा, भारत को मिला 146 रनों का टारगेट, विल यंग ने जड़ा अर्धशतक

वेबस्टर ने अपनी नैसर्गिक आक्रामकता पर नियंत्रण रखा और 117 गेंदों की पारी में केवल चार चौके लगाए. लेकिन सबसे महत्वपूर्ण बात यह रही कि उन्होंने मैकस्वीनी के साथ खड़े रहकर टीम को जीत तक पहुँचाया. हालांकि, मैच के दौरान एक विवादास्पद घटना भी हुई जब सुबह के सत्र में गेंद बदलने का फैसला हुआ, जिससे भारत ए के खिलाड़ी नाराज़ हुए. विकेटकीपर ईशान किशन ने अंपायर से बहस भी की, लेकिन स्थिति को नियंत्रण में रखा गया और खेल फिर से शुरू हो गया. मुकेश कुमार और प्रसिद्ध कृष्णा को छोड़कर भारत ए की गेंदबाजी ने चौथी पारी में प्रभावी प्रदर्शन नहीं किया.

अगर पिछली घटनाओं पर नज़र डालें, तो भारत ए की बल्लेबाजी पहले दिन ही लड़खड़ा गई थी जब उन्हें गेंदबाजों के लिए अनुकूल हालात में केवल 107 रनों पर समेट दिया गया. ब्रेंडन डोगेट के 6 विकेट लेकर 15 रन देने के प्रदर्शन ने भारत ए की बैटिंग लाइनअप को ध्वस्त कर दिया, जिसमें केवल तीन बल्लेबाज ही दहाई का आंकड़ा पार कर सके. अतिरिक्त उछाल और स्विंग का फायदा डोगेट ने बखूबी उठाया, जिससे भारत ए के बल्लेबाज असहज हो गए. हालांकि, मुकेश कुमार ने भी जवाबी हमला करते हुए 46 रन देकर 6 विकेट लिए और ऑस्ट्रेलिया ए की बैटिंग को मुश्किल में डाल दिया. लेकिन भारत ए की तुलना में ऑस्ट्रेलिया ए के चार बल्लेबाज 30 के पार रन बनाने में कामयाब रहे.

पहली पारी में 86 रनों की बढ़त हासिल करना ऑस्ट्रेलिया ए के लिए निर्णायक साबित हुआ. भारत ए के लिए साई सुदर्शन (103) और देवदत्त पडिक्कल (88) की 196 रनों की साझेदारी ने वापसी की उम्मीदें जगाईं, लेकिन इनके अलावा अन्य बल्लेबाज फिर से नाकाम रहे. 226/2 के मजबूत स्थिति से भारत ए की टीम 312 पर ढेर हो गई, जिसमें फर्गस ओ’नील ने 4/55 और टॉड मर्फी ने 3/77 के प्रदर्शन से विकेट चटकाए. 225 रनों का लक्ष्य चुनौतीपूर्ण था, लेकिन ऑस्ट्रेलिया ए के अनुभवी बल्लेबाजों ने इसको सरल बना दिया.

 

Share Now

\