
Australia Women National Cricket vs England Women National Cricket Team, 2nd T20I Match 2025 Key Players To Watch: महिला एशेज 2025 (Womens Ashes, 2025) में ऑस्ट्रेलिया महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम और इंग्लैंड महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज (T20I Series) का दूसरा मुकाबला कल यानी 23 जनवरी को खेला जाना है. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला कैनबरा (Canberra) के मनुका ओवल (Manuka Oval) में भारतीय समयानुसार दोपहर 1:45 बजे से खेला जाएगा. पहले टी20 मुकाबले में मेजबान टीम ने इंग्लैंड को 57 रनों से हरा दिया था. इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया की टीम ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली हैं. अब दूसरे टी20 मुकाबले में इंग्लैंड की टीम सीरीज में वापसी करने के इरादे से मैदान में उतरेगी. दोनों टीमों के बीच रोमांचक मैच देखने को मिल सकता है. इस सीरीज में ऑस्ट्रेलिया की अगुवाई ताहलिया मैकग्राथ (Tahlia McGrath) कर रहीं हैं. जबकि इंग्लैंड की कमान हीथर नाइट (Heather Knight) के हाथों में हैं. AUS W vs ENG W, 2nd T20I 2025 Match Winner Prediction: दूसरे टी20 मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को हराकर सीरीज में बराबरी करना चाहेगी इंग्लैंड, मैच से पहले जानें कौनसी टीम मार सकती हैं बाजी
वनडे सीरीज 3-0 से जीतने के बाद, ऑस्ट्रेलिया जोश में है और महिला एशेज 2025 जीतने की राह पर निकल पड़ी है. हालांकि, इंग्लैंड के पास टी20 सीरीज में खुद को बचाने और ट्रॉफी खोने से बचने का मौका है. टीम के लिए चिंता का विषय यह हो सकता है कि इंग्लैंड लगातार दो वनडे मैचों में लक्ष्य का पीछा करने में असफल रहीं. इंग्लैंड के गेंदबाजों ने उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं किया और टी20 में बल्लेबाज़ों के शामिल होने और रन बनाने के साथ गेंद के साथ अच्छा प्रदर्शन करने की ज़रूरत बढ़ गई है.
पहले टी20 मुकाबले में इंग्लैंड की कप्तान हीथर नाइट ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. टॉस गवांने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में सात विकेट खोकर 198 रन बनाई. इंग्लैंड की टीम को यह मुकाबला जीतने के लिए 20 ओवर में 199 रन बनाने थे. लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की पूरी टीम 16 में महज 141 रन बनाकर सिमट गई.
हेड टू हेड रिकार्ड्स (AUS W vs ENG W Head To Head Records)
ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया का पड़ला भारी नजर आ रहा हैं. दोनों टीमों ने अब तक 41 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. इस दौरान ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 24 मुकाबले अपने नाम की है. वही, इंग्लैंड मात्र 10 मैच जीत पाई है. जबकि, 7 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले बेनतीजा रहा हैं.
इन खिलाड़ियों पर होगी सबकी निगाहें
एलिसा हीली: ऑस्ट्रेलिया की युवा कप्तान एलिसा हीली शानदार फॉर्म में है. एलिसा हीली ने इस सीरीज में इंग्लैंड के खिलाफ दो मैचों में 99 रन बना चुकी हैं. पहले टी20 इंटरनेशनल मुकाबले में एलिसा हीली पर सबकी निगाहें होगी.
एलीस पैरी: ऑस्ट्रेलिया की स्टार आलराउंडर एलीस पैरी का इंग्लैंड के खिलाफ शानदार रिकॉर्ड है. एलीस पैरी ने इंग्लैंड के खिलाफ 829 रन बनाई हैं. इस दौरान एलीस पैरी के बल्ले से 7 अर्धशतक भी निकल चुके हैं.
एलाना किंग: ऑस्ट्रेलिया की स्टार गेंदबाज एलाना किंग बल्लेबाजों के लिए बड़ी चुनौती पेश करेगी. एलाना किंग ने पिछले 9 मैचों में 16 विकेट लिए हैं और इंग्लैंड में उनका प्रदर्शन हमेशा प्रभावशाली रहा है.
नेट साइवर-ब्रंट: इंग्लैंड की दिग्गज आलराउंडर नेट साइवर-ब्रंट ने पिछले 7 मैचों में 260 रन बनाए हैं. इस दौरान नेट साइवर-ब्रंट की औसत 130 और स्ट्राइक रेट 90.27 है. नेट साइवर-ब्रंट का प्रदर्शन इंग्लैंड के लिए मिडल ऑर्डर में महत्वपूर्ण योगदान प्रदान करता है.
सोफिया डंकले: इंग्लैंड की स्टार बल्लेबाज सोफिया डंकले ने हाल ही में शानदार प्रदर्शन किया है. सोफिया डंकले ने पिछले 10 मैचों में 51.86 की औसत और 98.64 की स्ट्राइक रेट के साथ 369 रन बनाए हैं. इस मुकाबले में भी सोफिया डंकले एक बड़ी पारी खेली सकती हैं.
सोफी एक्लेस्टोन: इंग्लैंड की स्टार गेंदबाज सोफी एक्लेस्टोन ने पिछले 5 मैचों में 14 विकेट चटकाए हैं. इस दौरान सोफी एक्लेस्टोन की इकॉनमी 2.96 और स्ट्राइक रेट 17.21 है. सोफी एक्लेस्टोन ने इंग्लैंड को लगातार विकेट दिलवाए हैं और विरोधी टीम के लिए मुश्किलें खड़ी की हैं.
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन पर एक नजर
ऑस्ट्रेलिया: जॉर्जिया वोल, बेथ मूनी (विकेटकीपर), फोएबे लिचफील्ड, एलिसे पेरी, एनाबेल सदरलैंड, ताहलिया मैकग्राथ (कप्तान), ग्रेस हैरिस, जॉर्जिया वेयरहैम, अलाना किंग, किम गर्थ, मेगन शुट्ट.
इंग्लैंड: मैया बाउचियर, डेनिएल व्याट-हॉज, सोफिया डंकले, नेट साइवर-ब्रंट, हीथर नाइट (कप्तान), एमी जोन्स (विकेटकीपर), फ्रेया केम्प, चार्लोट डीन, सोफी एक्लेस्टोन, सारा ग्लेन, लॉरेन बेल.