
Australia Women's National Cricket Team vs England Women's National Cricket Team, 1st T20I Match 2025: ऑस्ट्रेलिया महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम इंग्लैंड महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज (T20I Series) का पहला मुकाबला कल यानी 20 जनवरी को खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला सिडनी (Sydney) के सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (Sydney Cricket Ground) में भारतीय समयानुसार दोपहर 1:45 से खेला जाएगा. इससे पहले तीन मैचों की वनडे सीरीज में, अंतिम वनडे मुकाबले में इंग्लैंड को 86 रनों से हराकर तीन मैचों की श्रृंखला 3-0 से जीत ली. इस जीत में ऑस्ट्रेलिया की ऑलराउंडर एश्ले गार्डनर ने शानदार प्रदर्शन करते हुए शतक लगाया और टीम को एक मजबूत स्कोर तक पहुंचाया. इस सीरीज में ऑस्ट्रेलिया की अगुवाई एलिसा हीली (Alyssa Healy) कर रहीं हैं. जबकि इंग्लैंड की कमान हीथर नाइट (Heather Knight) के हाथों में हैं. AUS W vs ENG W, 1st T20I Match 2025 Mini Battle: ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड के बीच खेले जाने वाले पहले टी20 की मिनी बैटल्स जो बदल सकते हैं मैच का रुख, जानें कौन किसे करेगा चित?
वनडे सीरीज 3-0 से जीतने के बाद, ऑस्ट्रेलिया जोश में है और महिला एशेज 2025 जीतने की राह पर निकल पड़ी है. हालांकि, इंग्लैंड के पास टी20 सीरीज में खुद को बचाने और ट्रॉफी खोने से बचने का मौका है. टीम के लिए चिंता का विषय यह हो सकता है कि इंग्लैंड लगातार दो वनडे मैचों में लक्ष्य का पीछा करने में असफल रहीं. इंग्लैंड के गेंदबाजों ने उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं किया और टी20 में बल्लेबाज़ों के शामिल होने और रन बनाने के साथ गेंद के साथ अच्छा प्रदर्शन करने की ज़रूरत बढ़ गई है.
हेड टू हेड रिकार्ड्स(AUS W vs ENG W Head To Head Records)
ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया का पड़ला भारी नजर आ रहा हैं. दोनों टीमों ने अब तक 40 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. इस दौरान ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 23 मुकाबले अपने नाम की है. वही, इंग्लैंड मात्र 10 मैच जीत पाई है. जबकि, 7 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले बेनतीजा रहा हैं.
ये टीम मार सकती हैं बाजी (AUS W vs ENG W Match Prediction)
बता दें कि ऑस्ट्रेलिया की टीम शानदार फॉर्म नजर आ रहीं हैं. इंग्लैंड के लिए यह मुकाबला चुनौतीपूर्ण हो सकता है, खासकर ऑस्ट्रेलिया की मजबूत गेंदबाजी और बल्लेबाजी के खिलाफ. ऑस्ट्रेलिया के हालिया प्रदर्शन को देखते हुए वे पहला टी20 इंटरनेशनल मुकाबला जीत सकती हैं.
ऑस्ट्रेलिया की जीत की संभावना: 75%
इंग्लैंड की जीत की संभावना: 25%
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन पर एक नजर:
ऑस्ट्रेलिया महिला टीम: एलिसा हीली (कप्तान और विकेटकीपर), फोएबे लिचफील्ड, एलिसे पेरी, बेथ मूनी, एनाबेल सदरलैंड, ताहलिया मैकग्राथ, एशले गार्डनर, किम गर्थ, डार्सी ब्राउन, मेगन शुट्ट, जॉर्जिया वेयरहैम.
इंग्लैंड महिला टीम: मैया बाउचियर, डैनी व्याट-हॉज, नेट साइवर-ब्रंट, हीथर नाइट (कप्तान), एमी जोन्स (विकेटकीपर), एलिस कैप्सी, सोफी एक्लेस्टोन, लॉरेन बेल, लॉरेन फाइलर, लिन्से स्मिथ.