AUS vs AFG, ICC Cricket World Cup 2019: आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 के चौथे मुकाबले में ब्रिस्टल (Bristol) के ब्रिस्टल काउंटी ग्राउंड (Bristol County Ground) में ऑस्ट्रेलिया (Australia) ने अफगानिस्तान (Afghanistan) को 91 गेंद और सात विकेट शेष रहते ही मात दे दिया. बता दें कि आज डेविड वार्नर (David Warner) ने पारी की शुरुआत करते हुए 114 गेदों में आठ चौके की मदद से 89 रनों की शानदार पारी खेली. वार्नर ने इसके अलावा कप्तान एरॉन फिंच (Aaron Finch) के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 16.1 ओवर में 96 रनों रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी भी की. एरॉन फिंच 66 रन बनाकर अफगानिस्तान के कप्तान गुलबदीन नैब का शिकार हुए. मैच के दौरान कई महत्वपूर्ण रिकॉर्ड भी बनें जो इस प्रकार है-
1- आज के मैच में कुल 11 खिलाड़ियों ने अपने क्रिकेट करियर का पहला वर्ल्ड कप मुकाबला खेला, जिसमें से ऑस्ट्रेलिया की तरफ से उस्मान ख्वाजा, मार्कस स्टोइनिस, एडम जैम्पा, एलेक्स कैरी, नाथन कूल्टर नाइल और अफगानिस्तान की तरफ से मोहम्मद शहजाद, मुजीब उर रहमान, राशिद खान, रहमत शाह, हजरतुल्लाह जजाई और हशमतुल्लाह शाहिदी शामिल हैं.
2- ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर और पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ ने 25 मार्च 2018 के बाद अपना पहला अंतर्राष्ट्रीय मुकाबला खेला. वॉर्नर ने जहां अर्धशतकीय पारी खेली, तो स्टीव स्मिथ का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा और वो सिर्फ 18 रन बनाकर आउट हुए.
3- डेविड वॉर्नर (89*) ने 9 मार्च 2018 के बाद अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में अपना पहला अर्धशतक लगाया. अफगानिस्तान के खिलाफ लगाया गया अर्धशतक उनके वनडे क्रिकेट का 18वां अर्धशतक है.
4- ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर खिलाड़ी एलेक्स कैरी ने मैच में विकेट के पीछे कुल मिलाकर 5 शिकार किए. जिसमें 4 कैच और एक स्टंपिंग शामिल है. अगर आज कैरी विकेट के पीछे और सफलता हासिल कर लेते तो वह वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी कर लेते.
बता दें आज ऑस्ट्रेलिया के इस शानदार जीत में अहम भूमिका निभाने वाले सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर (David Warner) को मैन ऑफ द मैच (Man Of The Match) का अवार्ड दिया गया है.