Asian Stars vs Indian Royals 2025 Final Live Streaming: एशियन लीजेंड्स लीग के फाइनल में आज  एशियन स्टार्स और इंडियन रॉयल्स के टक्कर, यहां जानें कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त
Indian Royals (Photo: @AsianLegendsT20/X)

Asian Stars vs Indian Royals Asian Legends League 2025 Final Live Streaming: एशियन लीजेंड्स लीग 2025 का फाइनल एशियन स्टार्स और इंडियन रॉयल्स के बीच आज यानी 18 मार्च को खेला जाना है. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला उदयपुर के मिराज इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. दोनों टीमों ने टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया है. एशियन स्टार्स ने क्वालीफ़ायर 1 में इंडियन रॉयल्स को 4 विकेट से हराया. जबकि क्वालीफ़ायर 2 में इंडियन रॉयल्स ने श्रीलंकन लायंस को 12 रन से हराकर फाइनल में जगह बनाई. फैज़ फ़ज़ल के हाथों में इंडियन रॉयल्स की कमान होगी. जबकि एशियन स्टार्स की कप्तानी मेहरान खान करेंगे. दोनों टीमें काफी मजबूत है. ऐसे में एक रोमांचक मैच देखने को मिल सकता है.

यह भी पढें: Shaheen Afridi Smashed: शाहीन अफरीदी की धुलाई का वीडियो आपने देखा क्या? Seifert ने मैदान के चारों ओर मारे छक्के

एशियन लीजेंड्स लीग 2025 का फाइनल मैच एशियन स्टार्स और इंडियन रॉयल्स के बीच कब खेला जाएगा?

एशियन लीजेंड्स लीग 2025 का फाइनल मैच एशियन स्टार्स और इंडियन रॉयल्स के बीच आज यानी 18 मार्च मंगलवार को भारतीय समयानुसार शाम 6:30 बजे से उदयपुर के मिराज इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा.

एशियन लीजेंड्स लीग 2025 का फाइनल मैच एशियन स्टार्स और इंडियन रॉयल्स के बीच कहां देखें?

एशियन लीजेंड्स लीग 2025 का फाइनल मैच एशियन स्टार्स और इंडियन रॉयल्स के बीच भारत में टीवी पर सोनी स्पोर्ट्स 3 और सोनी स्पोर्ट्स 3 एचडी पर सीधा प्रसारण किया जाएगा। जबकि लाइव स्ट्रीमिंग फैनकोड ऐप, एबीपी न्यूज़ यूट्यूब चैनल और वेबसाइट पर उपलब्ध होगी.

दोनों टीमों की स्क्वाड

भारतीय रॉयल्स टीम: शादाब जकाती, राहुल यादव (विकेटकीपर), योगेश नागर, फैज फजल (कप्तान), बिपुल शर्मा, मनप्रीत गोनी, गुरप्रीत, अनुरीत सिंह, करणवीर सिंह, सुदीप त्यागी, मुनाफ पटेल, एस बद्रीनाथ, मनोज तिवारी, यूसुफ पठान, शिखर धवन, नमन ओझा, सौरभ तिवारी, श्रीवत्स गोस्वामी, रोहन राठी, बरिंदर सरन, विनीत सक्सेना

एशियन स्टार्स टीम: अंकित नरवाल, कश्यप प्रजापति, मेहरान खान (कप्तान), सारुल कंवर, स्वप्निल पाटिल (विकेटकीपर), अबुल हसन, धीमान घोष, मेहुल पटेल, टीनू कुंडू, ईश्वर पांडे, शक्ति गौचन, महबूब आलम, राघव धवन, अब्दुल शकूर, अंकुर सांगवान, ऋषि धवन, दिलशान मुनावीरा, परविंदर अवाना, हस्ती गुल, लाहिरू थिरिमाने, शेहान जयसूर्या, हामिद हसन, शाहबाज नदीम, पवन सुयाल, सीकुगे प्रसन्ना, केदार जाधव

img