Asia Cup Super-4 Schedule: एशिया कप के सुपर-4 शेड्यूल में बारिश के कारण होगा बदलाव- रिपोर्ट
Heavy Rain in Stadium (Photo Credit: BCCI)

नई दिल्ली, 5 सितंबर: बारिश के बीच हो रहे एशिया कप ने एशियन क्रिकेट काउंसिल के मैनेजमेंट की मुश्किलें बढ़ा दी है. बताया जा रहा है कि सुपर-4 के मैच कोलंबो से हंबनटोटा शहर में शिफ्ट कर दिए गए हैं. एशिया कप में बारिश बार-बार बाधा बन रही है. भारत और पाकिस्तान की टक्कर पहले ही बारिश की भेंट चढ़ चुकी है. ऐसे में अब मैनेजमेंट को कई बड़े फैसले लेने होंगे. यह भी पढ़ें: Team India Squad For World Cup 2023: वर्ल्ड कप के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान, इस युवा बल्लेबाज़ को नहीं मिली जगह

सुपर-4 स्टेज के 6 में से 5 मैच कोलंबो में खेले जाने थे. लेकिन, शहर में बाढ़ जैसे हालात हैं और अगले 10 दिनों तक भारी बारिश की चेतावनी है. इस कारण सुपर-4 के मैच कोलंबो से हंबनटोटा शहर में शिफ्ट किए जा सकते हैं. क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार, एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) द्वारा जल्द ही आधिकारिक घोषणा करने की उम्मीद है.

रिपोर्ट में कहा गया है, "एसीसी ने हंबनटोटा में मौसम के मिजाज को भी ध्यान में रखा है. यह देखा गया है कि वहां वर्षा का स्तर सुपर 4 चरण के मूल स्थल कोलंबो की तुलना में कहीं अधिक अनुकूल है."

एशिया कप के सुपर 4 चरण में रविवार को कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में भारत बनाम पाकिस्तान मैच खेला जाएगा। लेकिन, मौसम अपडेट के अनुसार कोलंबो में 20 सितंबर तक बहुत बारिश होगी. ऐसे में वेन्यू को बदलने के लिए मैनेजमेंट मजबूर है.