Asia Cup 2023: रोहित शर्मा की कप्तानी में वनडे फॉरमेट में एक भी मैच नहीं गवाई टीम इंडिया, पाकिस्तान की आने वाली है शामत
Rohit Sharma (Photo Credit: Twitter)

मुंबई: एशिया कप (Asia Cup) का पहला आगाज हो गया हैं. इस टूर्नामेंट का पहला मुकाबला बुधवार को पाकिस्तान (Pakistan) और नेपाल (Nepal) के बीच खेला गया. एशिया कप के लिए सभी टीमों ने अपनी कमर कस ली है. एशिया कप में इस बार टीम इंडिया (Team India) अपने पहले मुकाबले में पाकिस्तान से भिड़ेगी. दोनों टीमों के बीच यह मैच कल यानी 2 सितंबर को खेला जाएगा. इस मुकाबले की हर किसी को बेसब्री से इंतजार है.

टीम इंडिया ने 7 बार एशिया कप का खिताब जीता है. आखिरी बार साल 2018 में टीम इंडिया ने यह खिताब जीता था और उस समय भी इस टूर्नामेंट का आयोजन वनडे फॉरमेट में किया गया था. रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया अपने अभियान की शुरुआत 2 सितंबर को पाकिस्तान के खिलाफ करेगी. Asia Cup 2023, IND vs PAK: पहली बार पाकिस्तान के खिलाफ खेलेंगे ये दिग्गज खिलाड़ी, सभी धुरंधरों का प्लेइंग इलेवन में रहना तय

कल यानी शनिवार को टीम इंडिया का सामना पाकिस्तान से होगा. रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया हर हाल में इस मुकाबले को जीतना चाहेगी. इस मुकाबले के लिए बुधवार को टीम इंडिया श्रीलंका पहुंच गई थी. बतौर कप्तान रोहित शर्मा का एशिया कप के वनडे फॉरमेट में शानदार रिकॉर्ड है. रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया एक भी मैच नहीं हारी है.

रोहित शर्मा ने जीते हैं सभी मुकाबले

बता दें कि एशिया कप के वनडे फॉरमेट में रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने 5 मुकाबले खेले हैं और सभी मुकाबलों में जीत हासिल की है. एशिया कप 2018 में टीम इंडिया ने अपने पहले मैच में हांगकांग को 26 रन से हराया था. इसके बाद अपने दूसरे मैच में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 8 विकेट से रौंदा था. वहीं, तीसरे मैच में बांग्लादेश को 7 विकेट, चौथे मैच में पाकिस्तान को 9 विकेट और फाइनल में बांग्लादेश को 3 विकेट से हराया था.

एशिया कप 2018 में रोहित शर्मा का प्रदर्शन

एशिया कप 2018 में रोहित शर्मा ने शानदार बल्लेबाजी की थी. 'हिटमैन' के नाम से मशहूर रोहित शर्मा टूर्नामेंट में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे. रोहित शर्मा ने 5 मुकाबलों में 105.67 की औसत और करीब 94 की स्ट्राइक रेट से 317 रन बनाए थे. इस दौरान रोहित शर्मा के बल्ले से 2 अर्धशतक और 1 शतक भी निकला था. उस सीजन टीम इंडिया के सलामी सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने सबसे ज्यादा रन बनाए थे. शिखर धवन ने 5 मुकाबलों में 68.40 की औसत और 102.09 की स्ट्राइक रेट से 342 रन बनाए थे.