एशिया कप 2018: बांग्लादेश से हारा पाकिस्तान, सोशल मीडिया पर लोगों ने जमकर उड़ाया मजाक
पाकिस्तान की तरफ से इमाम उल हक ने सबसे ज्यादा 83 रन बनाए. उनके अलावा पाकिस्तान का कोई और बल्लेबाज पचास के आंकड़े को छू नहीं सका. बांग्लादेश के लिए मुस्ताफीजुर रहमान ने चार विकेट लिए. मेहेदी हसन मिराज के हिस्से दो विकेट आए
एशिया कप-2018 के सुपर-4 के अंतिम मुकाबले में मुश्फीकुर रहीम (99) और मोहम्मद मिथुन (60) की संघर्षपूर्ण पारियों गेंदबाजों की शानदार बौलिंग के चलते बांग्लादेश ने पाकिस्तान को 37 रनों से मात देकर तीसरी बार फाइनल में जगह बनाई. शेख जायेद क्रिकेट स्टेडियम में बुधवार को खेले गए इस मैच में पाकिस्तान की टीम आसान से लक्ष्य के सामने पूरे ओवर खेलने के बाद नौ विकेट खोकर 202 रन ही बना सकी. बांग्लादेश ने इससे पहले 2012 और फिर 2016 में एशिया कप के फाइनल में जगह बनाई थी। फाइनल में उसका सामना शुक्रवार को भारत से होगा.
पाकिस्तान की तरफ से इमाम उल हक ने सबसे ज्यादा 83 रन बनाए. उनके अलावा पाकिस्तान का कोई और बल्लेबाज पचास के आंकड़े को छू नहीं सका. बांग्लादेश के लिए मुस्ताफीजुर रहमान ने चार विकेट लिए. मेहेदी हसन मिराज के हिस्से दो विकेट आए. रुबेल हुसैन, महामुदुल्लाह, सौम्य सरकार को एक-एक सफलता मिली.
यह भी पढ़े: मैच हुआ ड्रा लेकिन कप्तान धोनी ने 696 दिनों के बाद बना डाला यह इतिहास
बांग्लादेश से हारने के बाद पाकिस्तान का सोशल मीडिया पर जमकर मजाक उड़ रहा है.
बता दें कि एशिया कप का फाइनल शुक्रवार को भारत और बांग्लादेश के बीच खेला जाएगा.