भारत के दिग्गज पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने एशिया कप में अफगानिस्तान के खिलाफ 696 दिनों के बाद कप्तानी करके इतिहास के पन्नों में अपने नाम एक और कीर्तिमान रच दिया है. जी हां दिग्गज कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने मंगलवार को बतौर कप्तान अपना 200वां वनडे मैच खेला था, बेशक यह मैच टाई रहा लेकिन 200 वनडे मैचों में कप्तानी का रिकॉर्ड बनाने वाले वह पहले भारतीय कप्तान बन गये हैं. धोनी बतौर कप्तान अब तक अपने वनडे कैरियर में 200 मैचों में 110 मैचों में जीत दर्ज की है, वहीं 74 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. और 5 मैच टाई रहे है. जबकि 11 मैचों का कोई परिणाम नहीं निकला. धोनी के बाद मोहम्मद अजहरुद्दीन भारत के लिए बतौर कप्तान 174 मैच खेले है. और सौरभ गांगुली ने 147 मैचों में भारत की कप्तानी की है.
इस मैच में कप्तानी के साथ ही धोनी भारत के सबसे उम्रदराज कप्तान बनने का श्रेय भी अपने नाम कर चुके हैं. धोनी का इस मैच में उम्र 37 साल और 80 दिन था. इससे पहले यह रिकॉर्ड भारत के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन के नाम था, जिन्होंने 36 साल 124 दिन की उम्र में टीम इंडिया की कप्तानी की थी.
धोनी अपनी कप्तानी में भारत को 2007 में टी20 वर्ल्ड कप, 2011 में वर्ल्ड कप और 2013 में चैम्पियंस टॉफी जिताने का रिकार्ड अपने नाम कर चुके हैं. धोनी ने अक्टूबर 2016 में टी20 और वनडे से कप्तानी छोड़ दी थी. इसके बाद विराट कोहली भारत के तीनों प्रारूपों में भारतीय टीम की कप्तानी कर रहे हैं.
धोनी वनडे प्रारूप में यह रिकॉर्ड बनाने वाले भारत के पहले और विश्व के तीसरे कप्तान हैं जो इस उपलब्धि को अपने नाम कर चुके हैं. धोनी से पहले इस सूची में बतौर कप्तान ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग 230 मैच और न्यूजीलैंड के कप्तान स्टीफन फ्लेमिंग 218 का नाम आता है.