कोलकाता में ईडन गार्डन्स में प्रैक्टिस कर रहे तेज गेंदबाज अशोक डिंडा (Ashok Dinda Injured) को चोट लगी. उन्हें तुरंत ही मजदीक के हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. बता दें कि दिंदा की ही गेंद पर बाए हाथ के बल्लेबाज ने शॉट खेला जो सीधे उनके सर पर लगा. उनका कोलकाता के अस्पताल में एक्स-रे और सिटी स्कैन किया जा रहा है. डोक्टर रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं.
बताया जा रहा है कि ये बंगाल की टीम कोलकाता के ईडन गार्डंस मैदान पर प्रैक्टिस कर रही थी. यह घटना उस समय हुई जब बल्लेबाज बीरेंदर विवेक सिंह ने स्ट्रेट ड्राइव लगाया और डिंडा ने कैच लपकने की कोशिश की । गेंद उनके हाथ से छूटकर माथे पर जा लगी.
— Abhishek kumar (@stepwithabhi) February 11, 2019
बंगाल क्रिकेट संघ के एक अधिकारी ने बताया ,‘‘ डिंडा ने ड्रेसिंग रूम में लौटने से पहले ओवर पूरा किया. एहतियात के तौर पर उसका स्कैन कराया गया है. चिंता की कोई बात नहीं है लेकिन उसे दो दिन आराम की सलाह दी गई है. ’’