कोलकाता, 24 फरवरी: हाल ही में क्रिकेट के मैदान से सन्यास की घोषणा करने वाले टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज अशोक डिंडा (Ashoke Dinda) ने पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव से पहले अपना राजनीतिक सफर शुरू किया है. डिंडा बुधवार यानि आज केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो (Babul Supriyo) की मौजूदगी में भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) में शामिल हुए. डिंडा से पहले हाल ही में पूर्व क्रिकेटर मनोज तिवारी (Manoj Tiwari) ने सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस पार्टी (All India Trinamool Congress) में शामिल होने का ऐलान किया था.
बता दें कि अशोक डिंडा ने देश के लिए 13 वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट मैच खेलते हुए 13 पारियों में 51.0 की एवरेज से 12 विकेट चटकाए हैं. वनडे में उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 44 रन खर्च कर दो विकेट है. वनडे के अलावा उन्होंने टीम इंडिया के लिए नौ T20 इंटरनेशनल क्रिकेट मैच खेलते हुए नौ पारियों में 14.4 की एवरेज से 17 विकेट चटकाए हैं. T20 क्रिकेट में उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 19 खर्च कर चार विकेट है.
West Bengal: Former cricketer Ashok Dinda joins BJP in presence of Union Minister Babul Supriyo and state BJP vice-president Arjun Singh at a public meeting in Kolkata. pic.twitter.com/sAthwrsNDI
— ANI (@ANI) February 24, 2021
यह भी पढ़ें- कोच राणादेब बोस के साथ बदसलूकी करना अशोक डिंडा को पड़ा भारी, बंगाल क्रिकेट टीम से हुई छुट्टी
इसके अलावा बात करें उनके घरेलू प्रदर्शन के बारे में तो उन्होंने 116 फर्स्ट क्लास क्रिकेट मैच खेलते हुए 196 पारियों में 420 विकेट, 98 लिस्ट A क्रिकेट मैच खेलते हुए 98 पारियों में 151 और 147 T20 मैच खेलते हुए 144 पारियों में 151 विकेट चटकाए हैं.