नई दिल्ली, 20 दिसंबर. पश्चिम बंगाल में विधानसभा के चुनाव (West Bengal Assembly Election 2021) भले ही अगले साल होने हैं. लेकिन सियासी पारा अभी से गरमाया हुआ है. बंगाल दौरे पर गए गृहमंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) ने आज एक रोड शो किया. इस रोड शो के बाद भाजपा के हौसले बुलंद नजर आ रहे हैं. शाह ने इस दौरान कहा कि मैंने बहुत सारे रोड शो देखे परंतु आज तक ऐसा रोड शो मैंने अपनी जिंदगी नहीं देखा. उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी को एक मौका दीजिए, हम 5 साल में 'सोनार बांग्ला' बनाएंगे.
अमित शाह ने कहा कि इस ऐतिहासिक रोड शो में में उपस्थित भाइयों और बहनों को मैं नमस्कार करता हूं और भाजपा की तरफ से आप सभी का आभार भी व्यक्त करता हूं. भाजपा का अध्यक्ष रहते हुए मैंने बहुत सारे रोड शो देखे परन्तु आज जैसा रोड शो मैंने अपनी जिंदगी में आज तक नहीं देखा. यह भी पढ़ें-West Bengal Assembly Election 2021: अमित शाह के बयान पर टीएमसी का पलटवार, कल्याण बनर्जी बोले-उन्हें बंगाल की समझ नहीं, ममता तीसरी बार बनेंगी मुख्यमंत्री
ANI का ट्वीट-
This roadshow shows the anger of Bengal's public towards Mamata didi: Union Home Minister and BJP leader Amit Shah in Bolpur. #WestBengal https://t.co/wkE8yzKfDz
— ANI (@ANI) December 20, 2020
शाह ने कहा कि जनता तय कर चुकी है कि दीदी चुनाव के मैदान में आ जाओ इस बार कमल खिलेगा. बंगाल की जनता परिवर्तन चाहती है. ये बंगाल के विकास के लिए परिवर्तन है. ये परिवर्तन बांग्लादेश से घुसपैठ को रोकने के लिए है. यह परिवर्तन हिंसा को समाप्त करने के लिए है.