नई दिल्ली, 20 दिसंबर. बंगाल दौरे पर गए गृहमंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) ने सूबे की ममता सरकार (Mamata Govt) को जमकर आड़े हाथ लिया है. पहले रोड शो के दौरान अमित शाह ने टीएमसी सरकार पर निशाना साधा और प्रेस वार्ता के जरिए भी हमला बोला है. शाह ने बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) के काफिले पर हुए हमले को लेकर कहा कि बंगाल के भीतर लोकतंत्र की व्यवस्था पर हमला किया गया है. उन्होंने कहा कि भाजपा ने तय किया है कि हम हिंसा का जवाब लोकतांत्रिक तरीके से देंगे.
अमित शाह ने कहा कि कुछ दिन पहले हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष के बंगाल दौरे के दौरान उनपर TMC के कार्यकर्ताओं ने जिस तरह से हमला किया था, उसकी भाजपा निंदा करती है और मैं व्यक्तिगत रूप से भी इसकी निंदा करता हूं. उन्होंने कहा कि भाजपा अध्यक्ष पर ये हमला सिर्फ भाजपा अध्यक्ष पर हमला नहीं है, यह बंगाल के अंदर लोकतंत्र की व्यवस्था पर हमला है. इसकी ज़िम्मेदारी TMC सरकार और TMC कार्यकर्ताओं की है. यह भी पढ़ें-West Bengal Assembly Election 2021: अमित शाह बोले-ऐसा रोड शो जिंदगी में नहीं देखा, जनता बदलाव चाहती है
ANI का ट्वीट-
I want to tell all TMC leaders that they must not be under the wrong impression that the BJP will stop with such attacks. We will work to establish our base in West Bengal: Union Home Minister and BJP leader Amit Shah https://t.co/9GrcDgUUnH
— ANI (@ANI) December 20, 2020
शाह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने तय किया है कि हम हिंसा का जवाब लोकतांत्रिक तरीके से देंगे और आने वाले चुनाव में इस सरकार को हराकर दिखाएंगे. उन्होंने कहा कि बंगाल में राजनीतिक हिंसा चरम सीमा पर है, 300 से ज्यादा भाजपा कार्यकर्ताओं की हत्याएं कर दी गई हैं और उसकी जांच में एक इंच भी प्रगति दिखाई नहीं देती.