Ashes Series 2023: एशेज सीरीज में इन गेंदबाजों ने मचाया हैं कोहराम, चटकाए हैं सबसे ज्यादा विकेट; देखें टॉप 5 में कौन-कौन दिग्गज शामिल
इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया (Photo Credits: Twitter)

मुंबई: इंग्लैंड (England) और ऑस्ट्रेलिया (Australia) के बीच कल यानी 16 जून से एशेज सीरीज़ (Ashes Series) की शुरुआत हो रही है. इसके साथ ही वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (World Test Championship) का आगाज भी इसी सीरीज से होगा. पांच टेस्ट मैचों की इस सीरीज़ का पहला मैच बर्मिंघम (Birmingham) के एजबेस्टन (Edgbaston) के मैदान पर खेला जाएगा. इंग्लैंड ने हाल ही में आयरलैंड (Ireland) के खिलाफ खेले गए इकलौते टेस्ट मैच में 10 विकेट से जीत हासिल की थी, जबकि ऑस्ट्रेलिया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में टीम इंडिया (Team India) को 209 रनों हराकर आ रही है.

एशेज सीरीज में दोनों ही टीमें एक दूसरे को टक्कर देती हुई नजर आ सकती हैं. अगर एशेज सीरीज में अब तक सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की बात करें तो इसमें पूर्व ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज शेन वॉर्न टॉप पर हैं. अब तक कई बार इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया ने एक-दूसरे को कांटे की टक्कर दी है. लेकिन सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप 5 खिलाड़ियों की लिस्ट में चार गेंदबाज ऑस्ट्रेलिया के हैं. ENG vs AUS, Ashes Series 2023: कल से शुरू होगा इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच एशेज सीरीज का पहला टेस्ट, यहां देखें मैच प्रीव्यू और अहम आंकड़े

इस मामले में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज गेंदबाज शेन वॉर्न टॉप पर हैं. शेन वार्न ने 36 मैचों में 195 विकेट चटकाए हैं. शेन वॉर्न ने 11 बार पांच या इससे ज्यादा विकेट ले चुके हैं. इस लिस्ट में दूसरे पायदान पर पूर्व दिग्गज गेंदबाज ग्लेन मैक्ग्रा हैं.

ग्लेन मैक्ग्रा ने 30 मैचों में 157 विकेट झटके हैं. ह्यूज ट्रम्बल तीसरे नंबर पर हैं. ह्यूज ट्रम्बल ने 141 विकेट अपने नाम किए हैं. स्टुअर्ड ब्रॉड टॉप पांच में इकलौते इंग्लैंड के गेंदबाज हैं. स्टुअर्ड ब्रॉड ने 35 मैचों में 131 विकेट लिए हैं. इस लिस्ट में पांचवें पायदान पर डेनिस लिली हैं. डेनिस लिली ने 128 विकेट चटकाए हैं.

बता दें कि पिछली एशेज सीरीज में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने शानदार जीत दर्ज की थी. ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 4-0 से हराया था. इस बार दोनों टीमों के बीच पहला मैच 16 जून से बर्मिंघम में खेला जाएगा. इसके बाद दूसरा मुकाबला 28 जून से लंदन में खेला जाएगा.

वहीं, तीसरा टेस्ट 6 जुलाई से लीड्स में होगा. चौथा मैच 19 जुलाई से मेनचेस्टर में खेला जाएगा. इसके बाद सीरीज का आखिरी मैच 27 जुलाई से 31 जुलाई तक लंदन के ओवल में खेला जाएगा. एशेज सीरीज से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 का भी आगाज होगा.