Ashes 2023, ENG vs AUS: टेस्ट क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जो रूट ने हासिल की खास उपलब्धि, दिग्गजों के साथ इस लिस्ट में शामिल
इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया (Photo Credits: Twitter)

मुंबई: एशेज सीरीज (Ashes Series 2023) के दूसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड (England) की भिड़ंत ऑस्ट्रेलिया (Australia) के साथ हो रही है. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला लॉर्ड्स (Lord's) के मैदान पर खेला जा रहा है. पहला टेस्ट ऑस्ट्रेलिया ने दो विकेट से जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली हैं.दूसरे टेस्ट में इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स (Ben Stokes) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. चौथे दिन का खेल जारी हैं. इस मुकाबले में इंग्लैंड के स्टार खिलाड़ी जो रूट (Joe Root) ने खास उपलब्धि हासिल कर ली हैं.

जो रूट ने टीम इंडिया के पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ के साथ एक खास लिस्ट में अपनी जगह बना ली हैं. जो रूट टेस्ट क्रिकेट में सबसे कैच लेने के मामले में छठे पायदान पर पहुंच गए हैं. इस मामले में राहुल द्रविड़ पहले नंबर पर हैं. इस मामले में जो रूट ने इंग्लैंड के पूर्व कप्तान एलिस्टर कुक समेत कई बड़े खिलाड़ियों को पीछे छोड़ दिया है. Ashes 2023, ENG vs AUS 2nd Test Day 4 Live Score Update: बाएं हाथ से जो रूट ने पकड़ा अद्भुत कैच, ट्रैविस हैड के उड़े होश, देखें वीडियो

बता दें कि टेस्ट क्रिकेट में सबसे कैच लेने के मामले में जो रूट छठे नंबर पर पहुंच गए हैं. जो रूट ने 250 पारियों में 176 कैच लपके हैं. इस मामले में इंग्लैंड के पूर्व कप्तान एलिस्टर कुक पीछे छूट गए. एलिस्टर कुक ने 300 पारियों में 175 कैच लिए हैं.

राहुल द्रविड़ पहले नंबर पर हैं. राहुल द्रविड़ ने 301 पारियों में 210 कैच पकड़े हैं. श्रीलंका के पूर्व कप्तान महेला जयवर्धने दूसरे नंबर पर हैं. महेला जयवर्धने ने 270 पारियों में 205 कैच लिए हैं. वहीं, साउथ अफ्रीका के पूर्व दिग्गज आलराउंडर जैक कालिस तीसरे नंबर पर हैं. जैक कालिस ने 315 पारियों 200 कैच लिए हैं. ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोटिंग ने 196 कैच और स्टीव वॉ ने 181 कैच लपके हैं.