Arshdeep Singh New Milestone: पंजाब किंग्स के घातक गेंदबाज अर्शदीप सिंह रच देंगे इतिहास! महज एक विकेट चटकाते ही यह अनोखा रिकॉर्ड कर लेंगे अपने नाम
Punjab Kings (Photo: @PunjabKingsIPL/X)

Royal Challengers Bengaluru vs Punjab Kings TATA IPL 2025 34th Match: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (Indian Premier League 2025) का 34वां मुकाबला आज यानी 18 अप्रैल को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बनाम पंजाब किंग्स के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला बेंगलुरु (Bengaluru) के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम (M Chinnaswamy Stadium) में भारतीय समयानुसार शाम साढ़े सात बजे से खेला जाएगा. दोनों ही टीमों का अब तक इस सीजन मैदान पर बेहतरीन प्रदर्शन देखने को मिला है. हर सीजन की तरह इस बार भी टाटा आईपीएल 2025 (TATA IPL 2025 ) में कुल 74 मुकाबले खेले जाएंगे. इस सीजन में आरसीबी की अगुवाई रजत पाटीदार (Rajat Patidar) कर रहे हैं. जबकि, पंजाब किंग्स की कमान श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) के कंधों पर हैं. दोनों ही टीम अभी प्वाइंट्स टेबल में 8-8 अंकों के साथ टॉप-4 में हैं. Bengaluru vs Punjab, TATA IPL 2025 34th Match Stats And Preview: बेंगलुरु में RCB बनाम PBKS के धुरंधर खिलाड़ी मचाएंगे तांडव, आज के मैच में बन सकते हैं ये अनोखे रिकॉर्ड

आईपीएल 2025 में अबतक रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने छह मुकाबले खेले गए हैं. इस दौरान आरसीबी की टीम ने चार मैच जीते और दो मुकाबले गंवाए हैं और वो 8 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर हैं. वहीं पंजाब किंग्स का हाल भी कुछ इसी तरह का है. पंजाब किंग्स ने भी अब तक छह मैच खेले हैं, जिसमें से उन्हें 4 मैचों में जीत मिली है और वो पॉइंट्स टेबल में 8 अंकों के साथ चौथे नंबर पर हैं. इस मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बनाम पंजाब किंग्स दोनों ही जीत के सिलसिले को बरकरार रखने के इरादे से उतरेंगी. ऐसे में एक रोमांचक मैच होने की उम्मीद है.

ये मुकाबला अर्शदीप सिंह दोनों के लिए काफी अहम रहेगा जिसमें उनके पास एक बड़ा कमाल करने का मौका होगा. अब तक इस सीजन में अर्शदीप सिंह भी गेंद से कमाल दिखाने में कामयाब रहे हैं. अर्शदीप सिंह पंजाब किंग्स के मुख्य तेज गेंदबाज बन गए हैं. अर्शदीप सिंह पिछले 7 सीजन से पंजाब किंग्स की ओर से ही खेल रहे हैं. इस दौरान उन्होंने 71 मैचों में 84 विकेट चटकाए हैं. पिछले सीजन में अर्शदीप ने 19 विकेट लिए थे.

एक विकेट लेते ही अर्शदीप सिंह रच देंगे इतिहास

बता दें कि पंजाब किंग्स के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने आईपीएल 2025 में अब तक 6 मुकाबले खेले हैं. इस दौरान अर्शदीप सिंह ने 25.12 के औसत से 8 विकेट हासिल किए हैं. वहीं अगर आरसीबी के खिलाफ होने वाले मुकाबले में अर्शदीप सिंह एक विकेट और लेने में कामयाब होते हैं तो वह आईपीएल में पंजाब किंग्स के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन जाएंगे. अर्शदीप सिंह अभी पीयूष चावला के साथ संयुक्त रूप से पहले नंबर पर है. इन दोनों दिग्गज गेंदबाजों के नाम 84-84 विकेट हैं.