युवराज सिंह के रिटायरमेंट पर अनुष्का शर्मा ने किया ये खास ट्वीट, लिखा- आप योद्धा हैं और बहुत सारे लोगों की प्रेरणा
अनुष्का शर्मा ने ट्विटर पर लिखा- यादें देने के लिए शुक्रिया युवराज सिंह. आप योद्धा रहे हैं और बहुत सारे लोगों की प्रेरणा रहे हैं. जिंदगी की नई शुरुआत के लिए शुभकामनाएं.
मुंबई. टीम इंडिया के 2011 विश्व कप में नायक रहे युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने सोमवार को इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी. बताना चाहते है कि संन्यास का ऐलान करते हुए युवराज सिंह (Yuvraj Singh) काफी भावुक हो गए. देशभर से फैन्स इस क्षण पर भावुक हो गए और युवराज सिंह संग जुड़ी अपनी यादें साझा कर रहे हैं, साथ ही वो युवराज (Yuvraj Singh) को भविष्य के लिए शुभकामनाएं भी दे रहे हैं. इस मौके पर बॉलीवुड भी कहां पीछे रहता. इसी कड़ी में बॉलीवुड से भी युवराज सिंह (Yuvraj Singh) को काफी सराहना मिल रही है. टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली की पत्नी अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) ने भी युवराज सिंह (Yuvraj Singh) के लिए खास ट्वीट किया है.
अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) ने ट्विटर पर लिखा- यादें देने के लिए शुक्रिया युवराज सिंह. आप योद्धा रहे हैं और बहुत सारे लोगों की प्रेरणा रहे हैं. जिंदगी की नई शुरुआत के लिए शुभकामनाएं. यह भी पढ़े-युवराज सिंह ने इंटरनेशनल क्रिकेट से लिया संन्यास, सचिन और सौरव गांगुली को लेकर कही ये बड़ी बात
ज्ञात हो कि चंडीगढ़ में साल 1981 में जन्में युवराज (Yuvraj Singh) ने भारत के लिए 40 टेस्ट, 304 वनडे और 58 टी-20 मैच खेले. टेस्ट में युवराज (Yuvraj Singh) ने तीन शतकों और 11 अर्धशतकों की मदद से कुल 1900 रन बनाए जबकि वनडे में उन्होंने 14 शतकों और 52 अर्धशतकों की मदद से 8701 रन जुटाए.