अंबाती रायडू के रिटायरमेंट पर भावुक हुए सचिन तेंदुलकर, दूसरी पारी के लिए दी शुभकामनाएं
सचिन तेंदुलकर और अंबाती रायडू (Photo Credits: Twitter)

ICC Cricket World Cup 2019: इंग्लैंड में जारी आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 के मौजूदा टूर्नामेंट में अनदेखा किए जाने से नाराज भारतीय मध्यक्रम के दिग्गज बल्लेबाज अंबाती रायडू (Ambati Rayudu) ने बुधवार को क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास ले लिया. रायडू के अचानक संन्यास लेने से क्रिकेट के कई दिग्गज सकते में हैं. इसी बीच भारतीय टीम के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने आज ट्विटर पर मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की जर्सी में रायडू के साथ अपनी एक पुरानी फोटो ट्वीट करते हुए कहा कि भारतीय क्रिकेट को योगदान के लिए धन्यवाद, और उन्होंने उनके जीवन के दूसरी पारी के लिए शुभकामनाएं दी हैं.

बता दें की अंबाती रायडू (Ambati Rayudu) के अचानक संन्यास से पूरा क्रिकेट जगत सकते में हैं. एक दिन पहले कप्तान विराट कोहली ने भी उनके सन्यास पर चुप्पी तोड़ते हुए कहा कि "अंबाती रायडू आपको बहुत सारी शुभकामनाएं, आप एक अच्छे व्यक्ति हैं."

यह भी पढ़ें- अंबाती रायडू ने अंतराष्ट्रीय क्रिकेट को कहा अलविदा, वर्ल्ड कप टीम में सेलेक्ट नहीं होने से थे नाराज

बता दें कि रायडू की जगह वर्ल्ड कप टीम में विजय शंकर का चयन हुआ था. बीच टूर्नामेंट में शंकर के चोटिल होने के बावजूद भी उनको इंग्लैंड नहीं बुलाया गया. अंबाती रायडू के संन्यास लेने के बाद कुछ फैन्स ने भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) को भी जिम्मेदार ठहरा रहे हैं.