धोनी के दस्तानों के बाद क्रिस गेल के 'यूनिवर्स बॉस' लोगो पर भी आईसीसी ने उठाए सवाल, जानें वजह
वर्ल्ड कप 2019 (World Cup 2019) का रोमांच दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है. साथ ही कई चीजों को लेकर विवाद भी हो रहा है. हाल ही में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC)ने महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) के सेना के चिह्न वाले ग्लव्ज पर ऐतराज जताया था.
वर्ल्ड कप 2019 (World Cup 2019) का रोमांच दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है. साथ ही कई चीजों को लेकर विवाद भी हो रहा है. हाल ही में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC)ने महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) के सेना के चिह्न वाले ग्लव्ज पर ऐतराज जताया था. इस बात को लेकर भारतीय प्रशंसकों ने सोशल मीडिया पर नाराजगी भी जताई थी. धोनी के बाद अब क्रिस गेल (Chris Gayle) के 'यूनिवर्स बॉस' लोगो को लेकर भी विवाद हो रहा है.
क्रिस गेल दक्षिण अफ्रीका के विरुद्ध सोमवार को खेले जाने वाले मैच में अपने बैट पर 'यूनिवर्स बॉस' का लोगो लगाकर बल्लेबाजी करना चाहते थे मगर आईसीसी ने उनकी इस गुजरिश को ठुकरा दिया है. इस मामले में आईसीसी का कहना है कि गेल पर्सनल मैसेज देने के लिए कपड़ों या खेल उपकरण का प्रयोग नहीं कर सकते हैं. सूत्रों के अनुसार क्रिस गेल ने आईसीसी के इस निर्णय को स्वीकार कर लिया है. धोनी के ग्लव्स को लेकर हुए विवाद में भी आईसीसी का यही कहना था कि ऐसे करना से नियमों का उल्लंघन होगा.
आपको बता दें कि वेस्टइंडीज ने अपने पहले मैच में पाकिस्तान को करारी शिकस्त दी थी. दूसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया के सामने कैरिबियाई टीम को हार का सामना करना पड़ा था. 10 जून को वेस्टइंडीज का अगला मुकाबला साउथ अफ्रीका से होगा. दक्षिण अफ्रीका को अभी तक अपने सारे मुकाबलों में शिकस्त मिली है.