
Afghanistan National Cricket Team vs South Africa National Cricket Team, ICC Champions Trophy 2025 3rd Match: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का तीसरा मुकाबला कल यानी 21 फरवरी को अफगानिस्तान राष्ट्रीय क्रिकेट टीम और दक्षिण अफ्रीका राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच खेला जाएगा. यह ग्रुप बी का पहला मुकाबला हैं. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला कराची (Karachi) के नेशनल स्टेडियम (National Stadium) में भारतीय समयानुसार दोपहर 2:30 बजे से खेला जाएगा. दोनों टीमों का चैंपियंस ट्रॉफी में यह पहला मैच होगा. इस टूर्नामेंट में अफगानिस्तान की अगुवाई हशमतुल्लाह शाहिदी (Hashmatullah Shahidi) कर रहे हैं. जबकि, दक्षिण अफ्रीका की कमान टेम्बा बावुमा (Temba Bavuma) के कंधों पर हैं. AFG vs SA, Champions Trophy 2025 3rd Match Winner Prediction: दक्षिण अफ्रीका को कांटे की टक्कर देने के इरादे से मैदान में उतरेगी अफगानिस्तान, मैच से पहले जानें कौनसी टीम मार सकती हैं बाजी
हश्मतुल्लाह शाहिदी की अगुवाई में अफगानिस्तान ने नौ में से चार मैचों में जीत हासिल की और पॉइंट्ल टेबल में छठे स्थान पर जगह बनाई थी. साउथ अफ्रीका की बात करें तो, टीम ने पिछले दो आईसीसी व्हाइट-बॉल टूर्नामेंट्स में शानदार खेल दिखाया है. दोनों ही टीमें जीत के साथ आगाम करना चाहेगी. अफगानिस्तान पहली बार इस टूर्नामेंट में खेलते हुए नजर आने वाली है. अफगानिस्तान ने भारत में खेले गए वनडे वर्ल्ड कप 2023 में शानदार प्रदर्शन किया था.
अफगानिस्तान ने अभी कुछ महीने पहले सितंबर 2024 में साउथ अफ्रीका को तीन मैचों की सीरीज में 2-1 से हराया था. ऐसे में अफगानिस्तान का आत्मविश्वास सातवें आसमन पर होगा. इसके अलावा उनके पास उलटफेर करने का बड़ा मौका भी है. दोनों ही टीमों का यह चैंपियंस ट्राॅफी में पहला मैच होने वाला है, जिसमें वे शानदार प्रदर्शन करना चाहेंगी.
हेड टू हेड रिकॉर्ड (AFG vs SA Head To Head)
अफगानिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के बीच अबतक कुल पांच वनडे मुकाबले खेले गए हैं. इस दौरान दक्षिण अफ्रीका की टीम का पलड़ा भारी नजर आ रहा है. दक्षिण अफ्रीका ने पांच में से तीन मैचों में जीत दर्ज की है. जबकि अफगानिस्तान को महज दो मैचों में जीत नसीब हुई है. आकंड़ों से साफ जाहिर होता है की दक्षिण अफ्रीका की टीम ज्यादा मजबूत हैं.
पिच रिपोर्ट (National Stadium Pitch Report)
अफगानिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के बीच टूर्नामेंट का तीसरा मुकाबला कराची के नेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा. नेशनल स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों को ज्यादा मदद करती हुई नजर आएगी. इस पिच पर तेज गेंदबाजों को बहुत कम मदद मिलेगी, जबकि स्लो सरफेस की वजह से स्पिनर अपना जलवा दिखा सकते हैं. शाम के समय ड्यू मैच में एक अहम रोल निभा सकता है, जिसके चलते टॉस जीतने वाली टीमें यहां टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करना पसंद करेगी.
कराची के मौसम का हाल (Karachi Weather Update)
एक्यूवेदर के अनुसार, शुक्रवार को कराची में आंशिक रूप से बादल छाए रहने और तापमान 30 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है. आर्द्रता का स्तर 30-40 प्रतिशत के आसपास रहने की उम्मीद है, लेकिन बारिश की कोई संभावना नहीं है.
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन पर एक नजर
अफगानिस्तान: रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान, रहमत शाह, हसमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), अमतुल्लाह उमरजई, मोहम्मद नबी, गुलबदीन नायब, राशिद खान, नूर अहमद, फरीद अहमद मलिक, फजलहक फारूकी.
दक्षिण अफ्रीका: टेम्बा बावुमा (कप्तान), टोनी डी ज़ोरज़ी, एडेन मार्कराम, रासी वैन डेर डुसेन, डेविड मिलर, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), मार्को जेनसन, केशव महाराज, कैगिसो रबाडा, लुंगी एनगिडी, तबरेज़ शम्सी.