देहरादून: भारत के देहरादून में बांग्लादेश के खिलाफ खेले जा रहे तीन टी20 मैचों की सीरीज के दूसरे मुकाबले में अफगानिस्तान ने 6 विकेट से जीत हासिल की. इस मैच में टीम ने राशिद खान की शानदार गेंदबाजी की बदौलत जीत हासिल कर सीरीज पर कब्जा किया. बताना चाहते है कि देहरादून के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में राशिद ने महज 12 रन देकर चार विकेट झटके. इस मैच में राशिद ने एक ही ओवर में तीन अहम विकेट भी हासिल किये. राशिद की शानदार गेंदबाजी की वजह से अफगानिस्तान ने बांग्लादेश को 134 रनों पर रोक लिया. राशिद ने आईपीएल (IPL) में अच्छा प्रदर्शन किया था जो अभी भी जारी है. राशिद ने बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टी-20 में 3 ओवर में 12 रन देकर 4 विकेट चटकाए.
बताना चाहते है कि यह राशिद खान का टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में दूसरा सबसे बेहतरीन प्रदर्शन है. इससे पहले उन्होंने पिछले साल 10 मार्च को खेले गए मैच में आयरलैंड के खिलाफ 2 ओवर में 3 रन देते हुए 5 विकेट लिए थे.
वही राशिद खान का यह शानदार फॉर्म टीम इंडिया के लिए खतरे की घंटी है. पिछले मैच में राशिद खान ने इंटरनेशनल टी-20 में 50 विकेट हासिल करने की उपलब्धि हासिल की थी. राशिद ने अपने 31वें मैच में यह उपलब्धि हासिल की और वे इस रिकॉर्ड तक पहुंचने वाले संयुक्त रूप से दूसरे गेंदबाज हैं.