मैनचेस्टर: अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के सदस्यों के साथ रेस्तरां में बवाल
बीबीसी के अनुसार, रेस्तरां में एक व्यक्ति टीम का वीडियो बना रहा था जिसका एक खिलाड़ी ने विरोध किया. मंगलवार को अफगानिस्तान की टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ मैच खेला.
मैनचेस्टर: अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के सदस्यों के साथ सोमवार को मैनचेस्टर के एक रेस्तरां में हुए विवाद के बाद पुलिस को बुलाना पड़ा. यह घटना मैनचेस्टर में मेजबान इंग्लैंड के खिलाफ अफगानिस्तान के विश्व कप मैच से पहले रात को घटी. बीबीसी के अनुसार, रेस्तरां में एक व्यक्ति टीम का वीडियो बना रहा था जिसका एक खिलाड़ी ने विरोध किया. मंगलवार को अफगानिस्तान की टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ मैच खेला.
इस मैच में इंग्लिश टीम ने अफगानिस्तान टीम को पटकनी दी. इंग्लैंड ने अफगानिस्तान के सामने 398 रनों की चुनौती रखी थी जिसे अफगानी टीम हासिल नहीं कर पाई और 50 ओवरों में आठ विकेट खोकर 247 रन ही बना सकी.
India vs Afghanistan, CWC 2019: विराट की टीम में इस बड़े खिलाड़ी को मिल सकता है मौका
अफगानिस्तान टीम का अगला मुकाबला भारत से होना है. यह मैच साउथपम्टन शहर के हैम्पशायर बॉल (द रोज बॉल) क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जायेगा. इस मैच में टीम इंडिया में कई बदलाव हो सकते है. अफगानिस्तान के खिलाफ मोहम्मद शमी को मौका मिल सकता है. शमी चोटिल भुवनेश्वर कुमार की जगह टीम में शामिल हो सकते हैं.