Who Will Win Super Giants vs Capitals? Google Win Probability के अनुसार दिल्ली कैपिटल्स बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच इस टीम का पलड़ा है भारी, TATA IPL 2025 में आज होना है मुकाबला
LSG (Photo: IPL/X)

Lucknow Super Giants vs Delhi Capitals, Indian Premier League 2025: लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम दिल्ली कैपिटल्सआईपीएल 2025 का 40वां मुकाबला 22 अप्रैल(मंगलवार) को लखनऊ(Lucknow) के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी एकाना क्रिकेट स्टेडियम(Bharat Ratna Shri Atal Bihari Vajpayee Ekana Cricket Stadium) में खेला जाएगा, जहां यह भिड़ंत प्लेऑफ की रेस को और रोमांचक बना सकती है. अक्षर पटेल की कप्तानी में दिल्ली कैपिटल्स का प्रदर्शन इस सीजन में शानदार रहा है. टीम ने अब तक खेले गए 7 मुकाबलों में से 5 में जीत दर्ज की है और टॉप-3 में जगह बनाई है. हालांकि, पिछली तीन भिड़ंतों में दो हार मिलने से टीम का लय थोड़ा बिगड़ा है. ऐसे में दिल्ली की नजर लखनऊ को हराकर जीत की पटरी पर लौटने और अंकतालिका में मज़बूत स्थिति हासिल करने पर होगी. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला बेहद रोमांचक रहने की उम्मीद है. यह भी पढ़ें: लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स इंडियन प्रीमियर लीग मैच के मिनी बैटल डाल सकती है मुकाबले पर बड़ा असर, इन दिग्गजों पर रहेगी नजर

दूसरी ओर, लखनऊ सुपर जायंट्स की अगुवाई ऋषभ पंत कर रहे हैं और टीम ने अब तक 10 अंकों के साथ अंकतालिका के बीचोंबीच खुद को बनाए रखा है. राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मिली रोमांचक जीत के बाद टीम का आत्मविश्वास काफी बढ़ा हुआ है. घरेलू मैदान पर खेलते हुए एलएसजी जीत की लय बरकरार रखना चाहेगी.

लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स आईपीएल हेड-टू-हेड रिकॉर्ड (LSG vs DC Head-To-Head Record in IPL)

आईपीएल 2025 में लखनऊ सुपर जायंट्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच होने वाले मुकाबले से पहले दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 6 मैच खेले जा चुके हैं. इन मुकाबलों में दोनों टीमों ने 3-3 जीत दर्ज की है, यानी हेड-टू-हेड रिकॉर्ड पूरी तरह बराबरी पर है.

दिल्ली कैपिटल्स बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स के मैच का गूगल के अनुसार जीत की संभावना(Super Giants vs Capitals Google Win Probability):

लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) दोनों टीमें अब तक शानदार प्रदर्शन कर रही हैं और यह मुकाबला प्लेऑफ की दौड़ में अहम साबित हो सकता है. LSG ने अब तक 10 अंक बटोर लिए हैं और अपने घरेलू मैदान पर जीत दर्ज कर टॉप-4 में अपनी स्थिति और मज़बूत करना चाहेगी. वहीं, DC इस सीजन में लगातार अच्छा खेल दिखा रही है और गुजरात टाइटंस से मिली पिछली हार को भुलाकर जीत की राह पर लौटना चाहेगी. जीत की संभावना के लिहाज से लखनऊ को 53% और दिल्ली को 47% माना जा रहा है. ऐसे में यह मुकाबला बेहद रोमांचक होने की उम्मीद है, जहां छोटे-छोटे मोमेंट्स भी खेल का रुख बदल सकते हैं.