अबु धाबी. पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी इस साल टी-10 लीग में नई टीम कलंदर्स के लिए खेलेंगे. वह टीम के आइकन खिलाड़ी होंगे। कलंदर्स और बांगाल टाइगर्स पहली बार इस लीग में कदम रख रही हैं. वेबसाइट ईएसपीएनक्रिकइंफो ने अफरीदी के हवाले से लिखा है, "मैंने जब से यह सुना है कि यह लीग अबु धाबी में हो रही है तब से मैं टी-10 का हिस्सा बन बेहद खुश हूं."
उन्होंने कहा, "टी-10 के पहले दो संस्करण शारजाह में हुए थे और अब यह अबु धाबी में हो रहे हैं. हम खेल के इस छोटे प्रारुप में दर्शकों को मनोरंजन प्रदान करने की कोशिश करेंगे." यह भी पढ़े-India vs PAK, CWC 2019: पाकिस्तान की हार के बाद शाहिद अफरीदी का बयान, कहा-IPL के कारण विश्व क्रिकेट में आगे बढ़ा भारत
उन्होंने कहा, "टी-10 एक अलग तरह का प्रारुप है जहां बल्लेबाज को शुरुआत से ही मारना पड़ता है."अबु धाबी में होने वाली यह लीग 14 नवंबर से शुरू होगी.