कर्नाटक के इस दिग्गज तेज गेंदबाज ने क्रिकेट से लिया संन्यास, भारत के लिए टेस्ट और वनडे क्रिकेट में भी कर चूका है शिरकत

भारतीय क्रिकेट टीम से बाहर चल रहे कर्नाटक के 31 वर्षीय तेज गेंदबाज अभिमन्यु मिथुन ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया है. उन्होंने देश के लिए वनडे क्रिकेट से अपने पारी का आगाज किया था. मिथुन ने अपना पहला वनडे मुकाबला 27 फरवरी साल 2010 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अहमदाबाद में खेला.

अभिमन्यु मिथुन (Photo Credits: Facebook)

नई दिल्ली, 8 अक्टूबर: भारतीय क्रिकेट टीम (India National Cricket Team) से बाहर चल रहे कर्नाटक के 31 वर्षीय तेज गेंदबाज अभिमन्यु मिथुन (Abhimanyu Mithun) ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया है. उन्होंने देश के लिए वनडे क्रिकेट से अपने पारी का आगाज किया था. मिथुन ने अपना पहला वनडे मुकाबला 27 फरवरी साल 2010 में दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ अहमदाबाद (Ahmedabad) में खेला. वहीं उनका आखिरी वनडे मुकाबला 11 दिसंबर साल 2011 को वेस्टइंडीज (West Indies) के खिलाफ चेन्नई में रहा.

उन्होंने देश के लिए वनडे क्रिकेट में पांच मैच खेलते हुए पांच पारियों में 67.7 की एवरेज से तीन विकेट चटकाए हैं. वनडे क्रिकेट में उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 32 रन खर्च कर दो विकेट है. इसके अलावा उन्होंने बल्लेबाजी के दौरान पांच मैच की तीन पारियों में 17.0 की एवरेज से 51 रन बनाए हैं. वनडे क्रिकेट में उनका सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजी प्रदर्शन 24 रन है.

यह भी पढ़ें- Mumbai Indians IPL 2021 Playoff Qualification Scenario Explained: मुंबई इंडियंस की प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें अब भी जिंदा, ब्लू आर्मी को करना होगा ये काम

बात करें उनके टेस्ट क्रिकेट करियर के बारे में तो उन्होंने देश के लिए अपना पहला टेस्ट मुकाबला 18 जुलाई साल 2010 में श्रीलंका (Sri Lanka) के खिलाफ गॉल में खेला. वहीं मिथुन का आखिरी टेस्ट मुकाबला 28 जून साल 2011 को वेस्टइंडीज के खिलाफ ब्रिजटाउन (Bridgetown) में रहा.

उन्होंने देश के लिए चार टेस्ट क्रिकेट मैच खेलते हुए आठ पारियों में 50.7 की एवरेज से नौ विकेट चटकाए हैं. टेस्ट क्रिकेट में उनके नाम एक बार चार विकेट लेने का भी कारनामा है. मिथुन का टेस्ट क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 105 रन खर्च कर चार विकेट है.

इसके अलावा उन्होंने बल्लेबाजी के दौरान देश के लिए चार टेस्ट मैच की पांच पारियों में 24.0 की एवरेज से 120 रन बनाए हैं. टेस्ट क्रिकेट में उनका सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजी प्रदर्शन 46 रन है.

बात करें मिथुन के फर्स्ट क्लास क्रिकेट करियर के बारे में तो उन्होंने अपनी टीम के लिए 103 मैच खेलते हुए 188 पारियों में 26.6 की एवरेज से 338 विकेट चटकाए हैं. वहीं बल्लेबाजी के दौरान उनके बल्ले से 103 मैच की 123 पारियों में 19.2 की एवरेज से 1937 रन निकले हैं.

यह भी पढ़ें- Happy Birthday Dwayne Bravo: ड्वेन ब्रावो के बर्थडे पार्टी में अलग अंदाज में नजर आए एमएस धोनी, देखें वीडियो

फर्स्ट क्लास क्रिकेट के अलावा उन्होंने कर्नाटक के लिए 96 लिस्ट A क्रिकेट मैच खेलते हुए 95 पारियों में 28.5 की एवरेज से 136 विकेट चटकाए हैं. लिस्ट A क्रिकेट में उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 34 रन खर्च पांच विकेट है.

इसके अलावा बल्लेबाजी के दौरान उन्होंने 96 मैच की 56 पारियों में 14.8 की एवरेज से 564 रन बनाए हैं. लिस्ट A क्रिकेट में उनका सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजी प्रदर्शन नाबाद 40 रन है.

Share Now

\